प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में नतमस्तक हुई बांग्लादेश की आवाम, भारत-बांग्लादेश जिंदाबाद के लगे नारे

0
373
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

कोरोना महामारी आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कोई भी विदेश यात्रा नहीं की है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस संक्रमण के बाद पहली बार बांग्लादेश की यात्रा पर हैं। बांग्लादेश में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हो रहा है और सड़कों को भारत-बांग्लादेश जिंदाबाद के नारे से सुशोभित किया गया है। बांग्लादेश की राजधानी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए तैयार खड़ी है। पीएम 26 मार्च को पड़ोसी देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए शेख हसीना के निमंत्रण पर बांग्लादेश गए हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति अब्दुल हमीद होंगे जबकि इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री शेख हसीना करेंगी। शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी शेख हसीना के साथ भाग बंग बंधु बापू म्यूजियम का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे।

आपको बता दें बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका पहुंच रहे हैं।इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के प्रतिष्ठित अखबार द डेली स्टार में खास लेखिका अपने लेख में पीएम ने बंगबंधु शेख मुजीबुरर्रहमान को याद किया। उन्होंने लिखा कि जब हम बंगबंधु के जीवन और संघर्ष को देखते हुए उससे बिल्कुल स्पष्ट हो जाता है किस महाद्वीप के सपने एक जैसे हैं?अगस्त 1975 में बंगबंधु शेख मुजीबुरर्रहमान और उनके परिवार के सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई थी उनके हत्यारे बांग्लादेश की आजादी नहीं चाहते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने ढाका के सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया। यहां उन्होंने पौधारोपण भी किया और विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा। इसके बाद वह दोपहर में बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन से मुलाकात करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here