सिंगापुर भी करेगा भारत की मदद, भारत के लिए रवाना हुए मेडिकल ऑक्सीजन के दो विमान

संकट के समय में अब सिंगापुर भी भारत की मदद करने के लिए तैयार हो चुका है। सिंगापुर ने बुधवार को ऑक्सीजन सिलेंडरों से भरे दो विमान भारत के लिए रवाना कर दिए हैं। सिंगापुर के विदेश मंत्री डॉक्टर मलिकी उस्मान ने सिंगापुर एयरफोर्स के दो सी-130 एयरफ्राफ्ट को भारत के लिए रवाना किया है।

0
346
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

संकट के समय में कई देशों ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। भारत की सहायता करने वाले देशों में और सिंगापुर का भी नाम शामिल हो चुका है। बताया जा रहा है कोरोनावायरस के कारण भारत में जो ऑक्सीजन की किल्लत हुई है, उससे भारत को बाहर निकालने के लिए सिंगापुर ने दो मेडिकल ऑक्सीजन के विमान भारत भेज दिए हैं। सिंगापुर के विदेश मंत्री डॉक्टर मलिकी उस्मान ने सिंगापुर एयरफोर्स के दो सी-130 एयरफ्राफ्ट को भारत के लिए रवाना किया है। ये विमान भारत में 256 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आ रहे हैं। मलिकी ने कहा कि सिंगापुर और भारत के प्रगाढ़ संबंध रहे हैं। उन्होंने महामारी के दौरान पूरे समय सिंगापुर को जरूरी सामान की आपूर्ति करते रहने और भारत के योगदान के लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार , भारतीय वायुसेना ने भी तीन ऑक्सीजन कंटेनर लाने के लिए अपना सी-17 एयरक्राफ्ट सिंगापुर भेजा है। सिंगापुर से मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई ऐसे समय में की गई है। ऑक्सीजन संकट से जूझ रहे मध्य प्रदेश के लिए राहत की खबर है कि पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस छह टैंकरों में 63.78 टन ऑक्सीजन लेकर बोकारो (झारखंड) से रवाना हो चुकी है। लिक्विड ऑक्सीजन के दो टैंकर जबलपुर और चार भोपाल को मिलेंगे। भोपाल रेल मंडल ने मंडीदीप में इन टैंकरों को उतारने का प्रबंध किया है। यह टैंकर खाली होने के बाद रेल मार्ग से ही लोडिंग के लिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here