शुभेंदु अधिकारी ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र, कहा- केंद्रीय एजेंसियों से कराएं कोलकाता वैक्सीन फर्जीवाड़े की जांच

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक फर्जी वैक्सीनेशन कैंप का खुलासा है। इस मामले में एक फर्जी आईएएस अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद से विपक्षी पार्टी भाजपा ममता सरकार पर हमलावर हो गई है।

0
518
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4Bengal

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर ममता बनर्जी ने राज्य में अपनी सरकार बना ली है। लेकिन उनके शासन को देखकर ऐसा महसूस नहीं होता कि वह अपनी पूरी जनता को अपनी जनता मानकर राज्य में शासन कर रही है बल्कि ऐसा लग रहा है कि उनके कार्यकर्ता बदले की कार्रवाई के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक फर्जी वैक्सीनेशन कैंप का भी खुलासा हुआ है। इस मामले में एक फर्जी आईएएस को भी गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले को लेकर राज्य का मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी अब ममता की सरकार पर हमलावर हो गया है।

नंदीग्राम से ममता बनर्जी को चुनौती दे हराने वाले विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच केंद्र को केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा करानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here