बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपडे अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए हमेशा से इंडस्ट्री में मशहूर रहे थे। परंतु कई सुपरहिट मल्टीस्टारर फ़िल्में देने के बावजूद भी अब वह इंडस्ट्री से गायब हो चुके हैं। इसी बीच उनकी फिल्म “इकबाल” ने 15 साल पूरे कर लिए हैं, जिसका एक पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसी के साथ एक मीडिया वेबसाइट से हाल ही में बात करते हुए श्रेयस ने अपने बॉलीवुड करियर और दोस्तों से मिले धोखे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई तरह के खुलासे किए हैं। बता दे श्रेयस ने अपने फिल्मी करियर में इकबाल, अपना सपना मनी मनी, ओम शांति ओम, गोलमाल 3 और हाउसफुल 2 सहित कई फिल्मों में काम किया है।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस ने सबसे पहले अपनी सोलो फ़िल्मों पर बात करते हुए कहा कि जब उन्होंने इकबाल की थी तो वह कुछ खास नहीं चल पाई थी, जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि वह सोलो फिल्मों के लिए नहीं बने हैं। वह सिर्फ मल्टीस्टारर फिल्म कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं था। अगर उन्हें सोलो फिल्में मिलती तो वो उसमें अच्छा काम करते। उनके पास अगर किसी चीज की कमी थी, तो वह था खुद की मार्केटिंग सोशल मीडिया या फिर अन्य प्लेटफार्म पर कैसे करते हैं। यह सब उन्हें नहीं आता था। वहीं उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में इतने साल काम करने के बावजूद भी अब लोग उनके साथ काम करने से बचते हैं।
हम आपको बता दें श्रेयस ने बयान में आगे बताया कि उनके कुछ ऐसे दोस्त भी हैं, जिनके लिए उन्होंने मुश्किल दौर में काम किया। परंतु उन्ही दोस्तों ने उनकी पीठ में छुरा भोंक दिया और अपने करियर में सफलतापूर्वक आगे बढ़ गए। अभिनेता ने आगे बताया कि इंडस्ट्री में 90 फीसदी लोग सिर्फ आपके परिचित होते हैं, सिर्फ 10 फीसदी ही ऐसे होते हैं जो आपके अच्छा करने पर सच में खुशी महसूस करते हैं। अभिनेता ने आगे कहा, मेरे करियर में मुझे उस हिसाब से काम नहीं मिला था, जैसा मिलना चाहिए था। परंतु मैं आज जहां हूं, खुश हूं, मैं याद कर लेता हूं, अमिताभ बच्चन जैसे व्यक्ति को भी बुरे वक्त से गुजरना पड़ा था, तो मैं क्या चीज हूं। उम्मीद है, आगे जो होगा सिर्फ अच्छा होगा।”