लॉकडाउन के बीच मुंबई में शुरू हुई शूटिंग, इस अभिनेता ने स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए शूट किया विज्ञापन

0
344

कोरोना महामारी के कारण दो महीने से बंद बड़ी मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर शूटिंग शुरू हो गई है। सोमवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आर. बाल्की (R. Balki) के साथ मिलकर स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के लिए एक विज्ञापन शूट किया है। इस विज्ञापन में लोगों को लॉकडाउन के बाद उनकी क्या जिम्मेदारी रहेगी, इस बात की जानकारी दी जाएगी। लॉकडाउन के दौरान शूटिंग के लिए महाराष्ट्र सरकार ने स्पेशल परमिशन दी है।

यह शूटिंग कमालिस्तान स्टूडियो (Kamalistan Studio) में की गई, जिसमें बहुत ही सख्ती से सभी सरकारी आदेशों और नियमों का पालन किया गया। आर.बाल्की ने बताया कि सेट पर बहुत ही कम क्रू मेंबर्ज मौजूद थे। सभी स्टाफ और कलाकारों को मास्क पहनना अनिवार्य था। बाहर से आने वाले सभी लोगों का तापमान चेक किया गया और सैनिटाइज़र मशीन से गुजरने के बाद ही उन्हें सेट पर एंट्री दी गई।

मौजूदा हालातों को देखते हुए मुमकिन है कि लॉकडाउन के बाद जब शूटिंग शुरू होगी तो सभी सेट्स पर इसी तरह का नज़ारा देखने को मिलेगा। आर. बाल्की के साथ अक्षय कुमार इससे पहले पैडमैन (Padman) और मिशन मंगल (Mission Mangal) जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके है। कोरोना संकट से निपटने के लिए पिछले दिनों अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए डोनेट किए थे, जिसके लिए पीएम मोदी ने उनको शुक्रिया भी कहा था।

Image Source: Instagram

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here