शिवराज ने कसा कांग्रेस पर तंज, बोले, “अब कि विधानसभा चुनाव में ‘हाथ’ पूरी तरह ‘सैनिटाइज’ कर ‘साफ’ कर देना है”

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश बिहार और कर्नाटक समेत देश के कई हिस्सों के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि हमें हाथ को पूरी तरह सैनिटाइज कर साफ कर देना है। इसका अर्थ है शिवराज ने लोगों से कांग्रेस को समाप्त करने की अपील की है।

0
474

कांग्रेस और भाजपा के बीच लगातार जुबानी चलती रहती है हालांकि चुनाव आने पर यह जंग और तेज हो जाती है। इसी श्रंखला में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिससे उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ” मेरे प्रिय दोस्तों!

मध्यप्रदेश, बिहार, कर्नाटक सहित देश भर में कई जगह चुनाव होने वाले है। हमें कोरोना काल को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरा ध्यान रखना है।

‘हाथ’ पूरी तरह ‘सैनीटाइज’ कर ‘साफ’ कर देना है।”

शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट के बाद मध्य प्रदेश में चुनावी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग में सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट को लेकर शिकायत की है और उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा है, “मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग का अपमान करने का केस दर्ज होना चाहिए!. उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का मजाक उड़ाया है। “कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जफर ने कहा, ” 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 2 गज की दूरी के साथ जनता गद्दारों की सफाई करेगी !..”वहीं मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने शिवराज के ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा, “कोरोना काल में एमपी में उपचुनाव होंगे कि नहीं इसका फैसला चुनाव आयोग 29 सितंबर को एक बैठक में करेगा। आपको क्या चुनाव आयोग ने पहले से ही बता दिया है कि एमपी में चुनाव होने जा रहे हैं? यह कैसा गठबंधन है !..जनता गद्दारों को सैनिटाइजर कर भाजपा से 2 गज की दूरी बना लेगी। “

कुछ महीनों पहले ही कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था जिसके बाद अब राज्य में 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब भाजपा का दामन थामा था तो उनके साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था! कमलनाथ की सरकार अल्पमत में आकर गिर गई थी फिर जुलाई में कांग्रेस के तीन विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और इसके अलावा तीन विधायकों का निधन हो गया। इस तरह कुल 28 विधानसभा सीटें फिलहाल मध्यप्रदेश में खाली हो चुकी हैं जिन पर अब चुनाव होना है।

Image Source: Tweeted by @OfficeOfSSC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here