शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इस समय एक बड़े विवाद का केंद्र बन चुके हैं। क्राइम ब्रांच के द्वारा लगातार उनसे पूछताछ की जा रही है। लेकिन दूसरी तरफ शिल्पा शेट्टी ने अपने पति का बचाव किया है। शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा पर लगे आरोपों पर कहा है कि वह पॉर्नोग्राफिक नहीं बल्कि इरॉटिक फिल्में बनाते हैं। शुक्रवार शाम पति राज कुंद्रा को साथ लेकर जुहू स्थित उनके आवास पर पहुंचीं मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने राज-शिल्पा को आमने सामने बिठा कर 6 घंटे तक पूछताछ की है। इस दौरान क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्म मामले में शिल्पा शेट्टी का बयान भी दर्ज किया है।
शिल्पा शेट्टी ने यौन फिल्मों के कारोबार में अपने पति की सहभागिता वाले आरोपों को गलत ठहराया है। शिल्पा ने जांच दल को अपना बयान दर्ज करते हुए यह भी दावा किया है कि कुंद्रा के ऐप हॉटशॉट पर उपलब्ध फिल्मों में ओटीटी प्लेटफार्मों पर मौदूज दूसरी फिल्मों से कम अश्लीलता है। इसके लिए उन्होंने अदाहरण भी दिए और कहा- ये ‘अश्लील नहीं बल्कि इरोटिका’ हैं। ईटाइम्स से बात करते हुए, सूत्र ने खुलासा किया, “शिल्पा के सवालों के घेरे में आने का कारण यह है कि उन्होंने वियान इंडस्ट्रीज में निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया।” शुक्रवार को अपनी पुलिस हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ाए जाने के बाद, व्यवसायी ने अपनी गिरफ्तारी को ‘अवैध’ बताते हुए बॉम्बे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।