अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर शेखर सुमन ने कसा तंज, सुशांत के समर्थन में लिखी ये बात

अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट पर शेखर सुमन ने तंज कसा है। शेखर ने लिखा है कि इस दुनिया में सबसे तेज दहाड़ सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की है।

0
697

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कुछ हस्तियां लगातार उन्हें न्याय दिलाने की बात कर रही हैं। शेखर सुमन का नाम भी उन लोगों की सूची में शामिल है, जिन्होंने सबसे पहले सुशांत को न्याय दिलाने और इस केस की सीबीआई जाँच की मांग की थी। वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे कई बड़े स्टार्स इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था, जिसका रिप्लाई देते हुए शेखर सुमन ने उन पर तंज कसा है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में एक मजेदार जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “अभी तक की सबसे तेज आवाज़ 3000 मील दूर तक सुनाई दी थी और इसकी तरंगों ने ग्लोब (पृथ्वी) के तीन चक्कर लगाए थे। यह आवाज़ क्रेकोटा ज्वालामुखी की थी, जो 27 अगस्त को फटा था। इसकी आवाज़ 310 डेसिबल थी, जबकि इंसान के कान के पर्दे 150-160 डेसिबल साउंड पर फट जाते है।” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेसिबल आवाज़ को मापने की एक युनिट होती है।

अमिताभ के इस ट्वीट पर तंज कसते हुए शेखर सुमन ने लिखा, “दुनिया में सबसे तेज रिकॉर्ड की गई आवाज़ सुशांत के फैंस की है, जो उन्हें न्याय दिलाने के लिए भारत से शुरू हुई थी। उनके फैंस की दहाड़ इतनी तेज थी कि उसकी तरंगों ने दुनिया के लाखों चक्कर लगाए और अब भी लगा रहे हैं।” शेखर सुमन का यह रिप्लाई सुशांत के फैंस को पसंद आ रहा है और इसके बाद यूज़र्स अपने-अपने तरीके से बच्चन पर तंज कस रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here