बॉलीवुड में फिर से बजेगी शादी की शहनाई, अली फज़ल और ऋचा चड्ढा ने शादी को लेकर किया बड़ा ऐलान

0
485

फिल्मों की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड स्टार्स के बीच प्यार होना एक आम बात है। पिछले काफी समय से अली फज़ल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के बीच रिलेशनशिप और शादी की खबरें आ रही थीं। अब इन दोनों ने अपनी शादी की खबर की पुष्टि करते हुए एलान कर दिया है कि वे जल्द ही कोर्ट मैरिज करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक अली और ऋचा 15 फरवरी को ही कोर्ट में मैरिज के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

कोर्ट मैरिज नियमों के अनुसार अली और ऋचा रजिस्ट्रेशन की तारीख से तीन महीने तक कभी भी शादी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक शादी की तारीख का एलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि ये दोनों स्टार्स 15 अप्रैल के बाद विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। फिलहाल अली और ऋचा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं और 31 मार्च तक अपने सभी प्रोजेक्ट पूरे कर वह शादी की तैयारी शुरू कर देंगे।

कोर्ट मैरिज के बाद ये कपल तीन जगह ग्रैंड रिसेप्शन का भी आयोजन करेगा। पहले दोनों अपने होमटाउन दिल्ली और लखनऊ में रिसेप्शन का आयोजन करेंगे और उसके बाद बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स और खास दोस्तों के लिए मुंबई में रिसेप्शन रखा जाएगा। गौरतलब है कि ऋचा और अली 2012 में फुकरे की शूटिंग के दौरान पहली बार मिले थे। 2015 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था और 2017 में इन्होंने अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here