देश में कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की अपील की है। पीएम मोदी की इस अपील के बाद देश के लाखों लोगों और बी-टाउन के तमाम सितारों ने इस फंड में अपनी शक्ति अनुसार दान भी किया। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अकेले ही पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए डोनेट किए है। इतनी बड़ी रकम डोनेट करने के बाद खुद पीएम मोदी ने अक्षय को धन्यवाद कहा था, लेकिन लगता है शायद शत्रुघ्न सिन्हा को अक्षय कुमार की ये बात ज्यादा पसंद नहीं आई।
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने बिना नाम लिए अक्षय कुमार पर तंज कसा है। उनका मानना है कि दान एक निजी मामला है और इसे पब्लिक में दिखावा करने की जरूरत नहीं होती। शत्रुघ्न ने आगे कहा, “यह सुनने में ही बेहद अजीब और आपत्तिजनक लगता है कि किसी ने 25 करोड़ रुपए डोनेट किए है। यह सुनकर ऐसा लग रहा है मानो स्कूल के बच्चों की कोई प्रतियोगिता चल रही है कि कौन ज्यादा रकम डोनेट करता है।”
शत्रुघ्न सिन्हा के अनुसार दान की राशि उजागर करने के बाद ऐसा लगता है कि बाकी लोगों की डोनेट की हुई रकम बेकार हो गई है, क्योंकि उन्होंने अपनी रकम सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की। आजकल लोग किसी की दान की रकम के अनुसार ही उन्हें जज करने लगे है। शत्रुघ्न और अक्षय कुमार निजी ज़िन्दगी में काफी करीबी माने जाते हैं। ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि इस इंटरव्यू के बाद अक्षय कुमार किस प्रकार अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं।