कोविड-19 महामारी के चलते पीएम मोदी ने मंगलवार को देश की जनता के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान भी शुरू किया है, जिससे देश की जनता स्वावलंबी और सशक्त बन सकें। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ लोगों को पीएम का भाषण पसंद नहीं आया। जावेद अख्तर और अनुभव सिन्हा समेत कई लोगों ने पीएम मोदी के इस अभियान की आलोचना की है, तो वहीं कुछ हस्तियां मोदी का समर्थन भी कर रही है।
कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकड़ों पर बिके हुए लोग!
करते हैं बरगद की बातें,
ये गमले में उगे हुए लोग !! 🙂 https://t.co/Dcnjesrh5U— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 13, 2020
पीएम के भाषण के बाद कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने शायराना अंदाज में उनपर तंज कसते हुए ट्वीट किया, “नए नाम से वही पुराना शेर बेच गए, सपनों के वो फिर से ढ़ेरों ढ़ेर बेच गए… #MakeInIndia is now आत्मनिर्भर भारत, कुछ और भी नया था क्या?” इस पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने शशि थरूर को उनके ही अंदाज में करारा जवाब दिया है। अनुपम खेर ने लिखा, “कोहनी पर टिके हुए लोग, टुकड़ों पर बिके हुए लोग! करते हैं बरगद की बातें, ये गमले में उगे हुए लोग !!”
जब भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है।130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी।वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद!😳#जयहो 🤓🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 12, 2020
पीएम के समर्थकों को अनुपम खेर का यह ट्वीट बेहद पसंद आ रहा है और यूजर्स बड़ी संख्या में उनके इस ट्वीट को शेयर भी कर रहे है। इससे पहले पीएम मोदी के संबोधन के बाद भी अनुपम खेर ने एक ट्वीट कर उनका समर्थन किया था। अनुपम खेर ने लिखा था कि जब पीएम मोदी बोलते है तो केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व उनकी बात को सुनता है। साथ ही उन्होंने 20 लाख करोड़ का गणित समझाने की भी कोशिश की थी।