सीरम इंस्टीट्यूट ने की PMO से अपील, मौजूदा नेशनल ड्रग पॉलिसी में कुछ बदलाव किया जाए

कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने पीएमओ को पत्र लिखकर कुछ मांग की है। सीरम ने कहा है कि जल्द से जल्द सरकार द्वारा जारी मौजूदा नेशनल ड्रग पॉलिसी में कुछ बदलाव किया जाए।

0
290
प्रतीकात्मक चित्र

देश नरेंद्र दामोदर दास मोदी के नेतृत्व में कोरोना से बचाव के लिए दिन रात एक किये हुए है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार को देश की अग्रणी मेडिकल कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा पीएमओ को एक पत्र लिखा गया है। सीरम के तरफ से पीएमओ से निवेदन किया गया है कि मौजूदा नेशनल ड्रग पॉलिसी में कुछ बदलाव किया जाए और कोविड से अलग वैक्सीन को बनाने और उसे स्टोर करने की मंजूरी दी जाए।

आपको बता दें कि समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएमओ को जो खत सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से लिखा गया है उस पत्र को प्रकाश कुमार सिंह डायरेक्टर ऑफ गवर्नर एंड रेगुलेटरी अफेयर्स ने लिखा है।

सीरम इंस्टीट्यूट की खास अपील

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने पीएमओ को लिखे अपने पत्र में कहा है कि इसी तरह का आदेश गैर-कोरोना वैक्सीन के लिए भी जारी होना चाहिए। इसके अलावा अपील की गई है कि क्लीनिकल ट्रायल के दौरान जिन वैक्सीन (कोविड, गैर-कोविड) का उपयोग किया गया है उसे भी बाज़ार में बिक्री की इजाजत सरकार के द्वारा मिले।

आपको मालूम हो कि भारत में कोरोना वैक्सिनेशन का काम 16 जनवरी से शुरू हुआ था, अब 1 मार्च से इसका दूसरा फेज़ शुरू हुआ है। सरकार द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार भारत में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन कि खुराक दी जा चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here