जहां देश में एक तरफ कोहराम मचा हुआ है। वहीं बहुत से ऐसे सेक्टर है जो बुरी तरह से जुझ रहे है। लेकिन खबर है कि मोदी सरकार की तरफ से ऐसे सेक्टरों को जल्द से जल्द प्रोत्साहन पैकेज का देने का विचार कर रही है। जिसका उद्देश्य है की स्थानीय लॉकडाउन से जूझ रही अर्थव्यवस्था का समर्थन करना है। लगातार कोरोना से बचाव हेतु स्थानीय स्तर पर कई तरह कि पाबंदियां लगाई गई। जिसका सीधे तौर पर असर आर्थिक रूप से देखने को मिला है जैसे पर्यटन, विमान, रेस्तरां, होटल, MSME ऐसे सेक्टरों सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है।
इसी को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने Resolution Framework 2.0 का ऐलान किया। हालांकि, फेडरेशन ऑफ होटल ए़ंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FHRAI) ने टूरिज्म और हॉस्पिटालिटी सेक्टर के लोन की रिस्ट्रक्चरिंग के लिए एक विशेष विंडो और RBI के Resolution Framework 2.0 में कुछ बदलाव करने की मांग की है।
लाइफ मिंट की खबर के मुताबिक वित्त मंत्रालय छोटे आकार की कंपनियों के साथ-साथ विमानन और आतिथ्य उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रस्तावों पर काम का रही है। मामले की जानकारी रखने वाले शख्स ने बताया है कि यह चर्चा शुरुआती चरण में है और फिलहाल घोषणा के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है। हालांकि, इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक कर चर्चा कर रही है। लेकिन वित्त मंत्रालय की तरफ से अभी कोई पुष्टि नहीं आई है।
Modi government planning stimulus package for sectors affected by Covid 2.0https://t.co/YdNKoJ698C pic.twitter.com/sfFwUVQzjK
— Mint (@livemint) May 25, 2021