मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 180 दिन पूरे, पीएम मोदी बोले, देश की एकता से जुड़े कई फैसले लिए

0
317

2019 में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सत्ता में काबिज होने वाली मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 180 दिन (6 महीने) पूरे कर लिए है। इन 6 महीनों के दौरान मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए जिनके बाद आने वाले कई पीढ़ियां पीएम मोदी को हमेशा याद रखेगी। इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों का शुक्रिया अदा किया और साथ ही #6MonthsOfIndiaFirst के साथ एक के बाद एक 6 ट्वीट किए।

दूसरे कार्यकाल के 180 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ध्येह से प्रेरित होकर और 130 करोड़ देशवाशियों के आशीर्वाद से एनडीए सरकार ने उत्साह से भारत के विकास और 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने के लिए काम करना जारी रखे हुए है। पिछले 6 महीने में हमने अनेक ऐसे फैसले लिए है जो विकास, सामाजिक सशक्तिकरण और देश की एकता को मजबूत करने वाले थे। हम आगे और भी काफी कुछ करने की इच्छा रखते है। ताकि हम एक समृद्ध और प्रगतिशील नया भारत बना सके।

Image Source: Wikipedia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here