वैज्ञानिकों ने चेताया, जो वैक्सीन उपलब्ध है उसे ही जल्द से जल्द लगवाए

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे जरूरी चीज है वैक्सीन। लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी लोग है जो वैक्सीन अभी उपलब्ध है उसे ना लगवा के किसी सर्वश्रेष्ठ वैक्सीन के इंतजार में है।

0
480
सांकेतिक चित्र

कोरोना की दूसरी लहर ने इस समय पूरे देश में कहर मचा रखा है, लेकिन वहीं कुछ दिनों से हालात काबू में नजर आते दिख रहे हैं। और ये मुमकिन हो पाया है जब देश की जनता ने वैक्सीनेशन कराया है। एक्सपर्ट मानते है कोरोना वायरस को तभी रोका जा सकता है। जब देश की पूर्ण जनता का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन किया जाए। इसी क्रम में हमारे देश की बनी वैक्सीन Covishield और Covaxine लगातार लोगो को लगाई जा रही। लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी लोग है जो इस महामारी के दौरान भी उपलब्ध वैक्सीन को नहीं लगवा रहे है, वो अभी भी किसी सर्वश्रेष्ठ वैक्सीन के इंतजार में बैठे है। और ऐसे में देश के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि जो भी वैक्सीन उपलब्ध है उसे ही लगवाए।

यहां अगर हम परिभाषित कर भी दें कि ‘सर्वश्रेष्ठ’ क्या है, तो यह जरूरी तो नहीं कि आपको वैक्सीन का वह विकल्प मिल ही जाएगा और लोगों को उनकी पसंद का टीका मिले। इसका इंतजार किए बिना बीमारी से सुरक्षा के लिए दुनिया के अधिकांश लोगों को जो टीका उपलब्ध होगा वही लगाया जाएगा। तो ऐसे में यही कहा जा सकता है कि वही कोविड वैक्सीन आपके लिए सर्वश्रेष्ठ है जो अभी आपके पास उपलब्ध है।

इसी सवाल के जवाब को मेलबर्न के द पीटर डोहर्टी इंस्टीट्यूट फॉर इंफेक्शन एंड इम्युनिटी में पोस्टडॉक्टरल शोधकर्ता वेन शि ली और ह्योन शी तान ने देने की कोशिश की है। उन्होंने द कन्वरसेशन में लिखा कि हमने इस प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास तो किया, लेकिन हकीकत यह है कि यह बताना आसान नहीं है कि कौन सा टीका सर्वश्रेष्ठ है। सर्वश्रेष्ठ से हमारी मुराद क्या है? क्या एक ऐसा टीका जो आपको गंभीर बीमारी से बचाने में बेहतर हो? जो आपके आस-पास मौजूद किसी भी प्रकार के वायरस से आपकी रक्षा करता है? जिसे कम बूस्टर शॉट्स की जरूरत है? जो आपके आयु वर्ग के लिए सही है।

यहां अगर हम परिभाषित कर भी दें कि सर्वश्रेष्ठ क्या है। तो यह जरूरी तो नहीं कि आपको वैक्सीन का वह विकल्प मिल ही जाएगा और लोगों को उनकी पसंद का टीका मिले। इसका इंतजार किए बिना बीमारी से सुरक्षा के लिए दुनिया के अधिकांश लोगों को जो टीका उपलब्ध होगा वही लगाया जाएगा। तो ऐसे में यही कहा जा सकता है कि वही कोविड वैक्सीन आपके लिए सर्वश्रेष्ठ है जो अभी आपके पास उपलब्ध है।

सभी वैक्सीन आपको संक्रमण से बचाते हैं

सर्वश्रेष्ठ वैक्सीन लगवाने की आपकी जिद पूरी तरह से तर्कसंगत है। लेकिन सबसे अच्छा टीका वह है जो अभी आपके लिए उपलब्ध है क्योंकि यह आपको कोविड-19 के संक्रमण से तत्काल बचाता है। हमारे समुदाय के कमजोर सदस्यों में संचरण को कम करता है और गंभीर बीमारी के आपके जोखिम को काफी हद तक कम करता है। सभी उपलब्ध टीके यह काम करते हैं और इसे अच्छी तरह से करते हैं। सामूहिक दृष्टिकोण से, ये लाभ मिश्रित हैं। जितने अधिक लोगों को टीका लगाया जाता है, उतना ही समुदाय प्रतिरक्षित होता है (जिसे सामूहिक प्रतिरक्षा के रूप में भी जाना जाता है), जो कोविड-19 के प्रसार को कम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here