वैज्ञानिकों ने निकाला कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए नया तरीका, जानिये क्या है पूरा मामला

प्रतिरक्षा प्रणाली के महत्वपूर्ण अंगों को निष्क्रिय करने के लिए कोरोनावायरस जिस प्रोटीन का इस्तेमाल करता है उसको रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक को खोजा है।

0
345
प्रतीकात्मक चित्र

मनुष्य की प्रतिरक्षा प्रणाली उसके शरीर के लिए लाभदायक होती है। प्रतिरक्षा प्रणाली के महत्वपूर्ण घटकों को निष्क्रिय करने वाले कोरोना वायरस जिस प्रोटीन का इस्तेमाल करता है उसे रोकने का तरीका वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है। यह माना जा रहा है इससे संक्रमण के खिलाफ नई दवा बनाने में आसानी होगी। अमेरिका के स्टैंड टाइम टेबल स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास हेल्थ साइंस सेंटर के शोधकर्ताओं ने दो मॉलिक्यूल विकसित किए हैं। जो सोर्स सी. ओ. वी. 2, पीएल प्रो द्वारा प्रयोग किए जाने वाले मॉलिक्यूल सीजर एंजाइम को रोकने का काम करते हैं।

जनरल साइंस में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार यह बताया जा रहा है, सोर्स सी. ओ. वी. 2, पीएल प्रो मानव प्रोटीन को प्रोसेस करके संक्रमण को बढ़ाने का काम करता है। वरिष्ठ लेखक शॉन के ओल्सन ने बताया एंजाइम दो तरफा दिक्कतें पैदा करता है। यह एंजाइम न केवल वायरस के लिए जिम्मेदार प्रोटीन को उत्तेजित करता है बल्कि संक्रमण पर हमला करने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को संकेत देने वाले साइटोंकिस तथा केमोकिंग्स नामक अणुओं को भी रोकता है। ये मॉलिक्यूल सीकर की तरह कार्य करके प्रोटीन को बनाए रखने में मदद करता है। वैज्ञानिकों ने जिन अवरोधकों का विकास किया है वह सोर्स सीईओ वी 2 पीएल प्रो को रोकने की पूरी ताकत रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here