राफेल मामलें में सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी है। लेकिन इसके साथ ही जाँच एजेंसियो को इस मामलें की जाँच करने की स्वतंत्रता भी दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद काँग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, भारतीय जनता पार्टी और उसके मंत्री देश को एक बार फिर गुमराह कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अब राफेल मामले के आपराधिक जांच का दायरा खोल दिया है। काँग्रेस नेता सुरजेवाला ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ कहा है कि संवैधानिक वजहों से सुप्रीम कोर्ट के हाथ बंधे हो सकते हैं पर जांच एजेंसियों के नहीं। ऐसे में बीजेपी के नेता इस फ़ैसले की ख़ुशी मनाते हुए देश को गुमराह करना बन्द करें।
इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि- “राफेल मामले के कई पहलू संविधान के अनुच्छेद 32 से बाहर के हैं। अनुच्छेद 32 सुप्रीम कोर्ट के हाथ बांधता है पर पुलिस या सीबीआई के नहीं। इस मामले में सबूत जुटाना जांच एजेंसियों की ज़िम्मेदारी है क्योंकि उनके हाथ खुले हैं। कोर्ट ने कहा है किसी तरह की जांच में कोर्ट का आज का या पिछला फैसला कोई अड़चन नहीं डालेगा।”
सुरजेवाला ने ये भी कहा कि, कांग्रेस के राफ़ेल पर 9 सवालों का सरकार ने आजतक जवाब नहीं दिया है।
आपको बता दें कि बता दें कि सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने राफेल मामलें पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘हमने पाया कि पुनर्विचार याचिकाएं सुनवायी योग्य नहीं हैं।’ इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे के संबंध में टिप्पणियों के लिए राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में सावधान रहना चाहिए। राहुल गाँधी ने राफेल मामलें पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, “चौकीदार चोर है”।जिसके लिए उन पर बीजेपी द्वारा अवमानना का मामला दर्ज़ कराया गया था।
Image Source: Wikipedia