हाथरस पीड़िता के परिवार जनों से मिलने पहुंचे संजय सिंह, दीपक शर्मा ने किया काली स्याही से हमला

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह हाथरस पहुंचेऔर पीड़िता के परिवार के लिए सहानुभूति व्यक्त की। संजय सिंह जब एक पत्रकार से साक्षात्कार कर रहे थे उसी वक्त एक व्यक्ति ने उन पर काली स्याही फेंक दी।

0
430

हाथरस में एक युवती के साथ हुए गैंगरेप और उसकी मृत्यु के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति बहुत तेजी के साथ दौड़ रही है। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी, कांग्रेस सभी पार्टियां मिलकर इस मामले को राजनीतिक रंग देने का पूरा प्रयास कर चुकी है और अब आम आदमी पार्टी भी इस दौड़ में शामिल हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह 5 अक्टूबर को हाथरस पहुंचे और पीड़िता के परिवार से बात की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दे रहे थे और उस इंटरव्यू के दौरान एक व्यक्ति ने “पीएफआई के दलाल वापस जाओ” जैसे नारे लगाते हुए संजय सिंह पर काली स्याही फेंक दी। संजय सिंह पर इस तरह से स्याही फेंकने वाले इस युवक का आरोप था कि संजय सिंह और संजय सिंह जैसे सभी राजनेता यहां पर केवल राजनीति करने आ रहे हैं। उन्हें बेटी को न्याय दिलाने से कोई मतलब नहीं है।

स्याही फेंकने का इल्ज़ाम राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के नेता दीपक शर्मा पर लगाया गया है। दीपक शर्मा का कहना है कि यह राज नेता केवल राजनीति करने के उद्देश्य से हाथरस आ रहे हैं और प्रदेश में जातिवाद का जहर घोल रहे हैं। दीपक शर्मा ने कहा कि आसपास के गांव वाले और देश वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश सरकार की सीबीआई जांच वाले निर्णय से बहुत खुश हैं। इस जांच के बाद जो भी व्यक्ति आरोपी हो उसे दंड दिया जाए और जो व्यक्ति आरोपी नहीं हो उसे तुरंत रिहा कर दिया जाए। दीपक ने बताया के अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र के तहत उत्तर प्रदेश में दंगा फैलाने की भी साजिश की गई थी, जिसकी पुष्टि खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने की है। देश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि जिन लोगों को विकास रास नहीं आ रहा है वे लोग प्रदेश में जातीय हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

Image Source: Tweeted by @raghav_chadha

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here