बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने 90 के दशक में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी थी। इनकी ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को अपनी ओर काफी आकर्षित किया था। वहीं बॉलीवुड गलियारे में इस जोड़ी के अफेयर की खबरें भी काफी उड़ा करती थी। हालांकि साल 1993 में संजय दत्त ने एक वेब पोर्टल से बात करते हुए अपने और माधुरी दीक्षित के रिश्ते पर कहा था कि उन दोनों के बीच में कोई अफेयर नहीं था। बल्कि यह सब मीडिया द्वारा फैलाई गई बातें हैं। वो और माधुरी सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, इससे ज्यादा उनके बीच कुछ नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संजय दत्त ने भले ही साफ कह दिया था कि उनके और माधुरी के बीच कुछ नहीं था, लेकिन हमेशा बॉलीवुड में यही खबर उड़ती थी कि दोनों जल्द एक दूसरे से शादी करने वाले हैं। हालांकि साल 1993 में फिल्म ‘खलनायक’ के शूटिंग के दौरान संजय दत्त का नाम मुंबई बॉम्ब ब्लास्ट में सामने आया था, जिसके बाद उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई होने लगी और इस कार्रवाई में माधुरी दीक्षित का भी नाम अप्रत्यक्ष रूप से सामने आया था, क्योंकि उनके और संजय दत्त के अफेयर की खबरें छपा करती थी।
हम आपको बता दें कई साल पहले संजय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब उनके कानूनी मामले में किसी न किसी तरह माधुरी दीक्षित का नाम जोड़ा जाने लगा था, तब उन्हें काफी दुख हुआ था। जब वो इन सबसे फ्री हुए और फिल्मों की शूटिंग करने लगे तो उन्होंने माधुरी दीक्षित से माफ़ी मांगी थी कि उनका नाम बेवजह बिना किसी गलती के सार्वजनिक जांच के दायरे में आ गया था। संजय ने आगे बताया कि माधुरी ने उनकी माफ़ी स्वीकार कर ली थी। इसके कई साल बाद इस जोड़ी ने अभिषेक वर्मन की मल्टी स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कलंक’ में एक साथ काम किया।