संजय दत्त को हुआ लंग्स कैंसर, युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया फाइटर

संजय दत्त के लंग्स कैंसर की बीमारी का पता चलते ही हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए उन्हें फाइटर बताया है।

0
626

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर संजय दत्त कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। मंगलवार देर रात इस खबर की जानकारी बॉलीवुड और संजय दत्त को मिली। संजय दत्त को तीसरी स्टेज का लंग्स कैंसर है जिसके इलाज के लिए वह जल्द अमेरिका रवाना होने वाले हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही हर कोई उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने संजय दत्त को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें फाइटर बताया। युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, “संजय दत्त आप हैं और हमेशा एक फाइटर रहेंगे। मुझे पता है कि इससे दर्द होता है, लेकिन मुझे यह भी पता है कि आप मजबूत हैं और इस कठिन दौर को खत्म कर देंगे। मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

गौरतलब है कि युवराज सिंह खुद कैंसर को मात दे चुके हैं। 2011 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज को ब्लड कैंसर हुआ था। युवी ने न सिर्फ कैंसर को मात दी बल्कि इस खतरनाक बीमारी के बाद दोबारा क्रिकेट में वापसी कर युवी लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन गए। वहीं अगर संजय दत्त की बात करें तो 8 अगस्त को उन्हें सांस फूलने और बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके कारण उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हें मंगलवार को उनकी बीमारी के बारे में बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here