Samsung ने शुरू की खास सर्विस, अब किराये पर मिलेंगे मोबाइल फ़ोन जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

0
270

दक्षिण कोरिया की स्‍मार्टफोन कंपनी Samsung ने जर्मनी में स्‍मार्टफोन किराये पर देने की एक नई सर्विस की शुरुआत कि है। कंपनी ने ग्रोवर के साथ मिलकर स्‍मार्टफोन रेंटल प्रोग्राम नाम दिया है। इस योजना के तहत लोग गैलेक्सी डिवाइस को एक/तीन/छह/12 महीने के लिए किराये पर ले सकते हैं। सैममोबाइल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग ग्राहक, जो नई किराया सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक सैमसंग स्टोर से गैलेक्सी एस-20 मॉडल चुन सकते हैं और किराये का विकल्प चुन सकते हैं।

फिर ग्राहकों को ग्रोवर पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा, जहां वे एक/तीन/छह/12 महीने में से किसी भी अवधि के लिए फोन किराये पर लेने का निर्णय ले सकते हैं। ग्रोवर लोगों को खरीदने के बजाये मासिक रूप से तकनीकी उत्पादों की सदस्यता लेने में सक्षम बनाएगा।

128 जीबी स्टोरेज के साथ glaxy 20 एफई को 59.90/49.90/39.90 या 29.90 यूरो प्रति माह के हिसाब से किराये पर लिया जा सकता है। किराये की अवधि जितनी अधिक होगी, मासिक शुल्क उसी हिसाब से कुछ कम होता चला जाएगा। वहीं स्टैंडर्ड गैलेक्सी एस20 को 99.90/69.90/59.90/49.90 यूरो में किराये पर लिया जा सकता है, जबकि गैलेक्सी एस20 प्लस को 109.90/74.90/64.90/54.90 यूरो में किराये पर लिया जा सकता है। भारत में अभी ये व्यवस्था लागू नहीं की गई है आखिरी हफ्ते तक लागू हो सकती है।

गैलेक्सी S21 Plus –

सैमसंग कथित तौर पर गैलेक्सी S21 सीरीज को अगले साल जनवरी में लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसके एक नए वीडियो में गैलेक्सी S21 प्लस मॉडल की झलक मिलती है, जिसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा है और फ्लैट डिस्प्ले के पास पतले बेजल्स नजर आ रह हैं। वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो फोन के पीछे के बारे में बहुत जानकारी नहीं देता है।

गैलेक्सी एस21 के 3 मॉडल्स जनवरी में आने की उम्मीद है, ये स्टैंडर्ड, प्लस और अल्ट्रा मॉडल हैं। S21 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा, प्लस में 6.7 इंच का होगा और अल्ट्रा में 6.8 इंच का डिस्प्ले होगा। कहा जा रहा है कि गैलेक्सी S21 सीरीज में अमेरिका और दक्षिण कोरिया में स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट की सुविधा होगी। वहीं भारत जैसे अन्य बाजारों में एक्सीनोस 2100 प्रोसेसर होगा।

फोन के 5जी होने की उम्मीद है। साथ ही एस21 और प्लस दोनों में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 है, वहीं अल्ट्रा में वाई-फाई 6 ई के साथ है। गैलेक्सी एस21 प्लस मॉडल फैंटम सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉयलेट में उपलब्ध होगा जबकि गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा केवल फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर में आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here