Samsung ने लांच किया Samsung M31s, जानिए फीचर्स

0
708
Image Source: Samsung.com

SAMSUNG GALAXY M31s | पावरफुल बैटरी, फास्ट प्रोसेसर और सुपर एमोलेड डिस्पले अगर एक ही स्मार्टफोन में मिल जाए तो सभी जरूरतें पूरी हो जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Samsung ने लॉंच किया है सैमसंग गैलक्सी M31s, जानिए क्या है खास फीचर्स-

Highlights

  • जबरदस्त 64Mp Intelli कैमरा with मल्टीपल शॉट्स ऑन सिंगल क्लिक
  • पावरफुल 6000 mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ
  • पंच होल सुपर एमोलेड डिस्पले
  • जबरदस्त Exynos 9611SoC प्रोसेसर
  • इन डिस्पले फिंगर प्रिंट सेंसर
  • सैमसंग के और फोन की तरह ये भी एक मिड रेंज फोन है लेकिन ये अपने कैमरा की वजह से मार्केट में एक नए फ्लैगशिप लेवल के जैसा फोन होने वाला है।

डिसप्ले

जहां तक सैमसंग गैलक्सी M31s की अगर डिस्पले की अगर बात करें तो हमें सुपर एमोलेड देखने को मिलेगी, पंच होल डिस्पले के साथ। इसमें 6.4 इंच की बड़ी डिस्पले दी गई है। जिसमें हमें स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल्स का देखने को मिलेगा। इस रेजोल्यूशन के साथ हम Full Hd डिसप्ले का आनंद उठा सकते हैं। डिस्पले में हमें 403ppi की डेंसिटी देखने को मिलेगी। यहां पर ppi का मतलब है, आप स्क्रीन को कितना भी ज़ूम करोगे फिर भी आपके स्क्रीन के पिक्सल्स ब्लर नहीं होंगे।

कैमरा

फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए ये बजट स्मार्टफोन कमाल का ऑप्शन है। सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को खास कैमरा के लिए #MonsterShot नाम दिया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि आप एक क्लिक से एक साथ 10 फोट्स और विडियोज़ क्लिप बना सकते हैं जो मिड रेंज के किसी भी फोन में देखने को नहीं मिलेगा। इसमें फोन के रियर में 64Mp का क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमें मेन कैमरा 64Mp का है। इसके साथ ही 8Mp का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 5Mp का माइक्रो कैमरा और 5Mp का depth कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें हमें 9000×7000 पिक्सल्स रेसोल्यूशन देखने को मिलेगा।

सिम

ड्यूल सिम के साथ इसमें आपको ड्युल 4G सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें आपको Wifi Calling का ऑप्शन भी दिया गया है। सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में ड्युल सिम स्लॉट के साथ साथ मेमोरी को एक्सपैंड करने के लिए स्लॉट भी दिया है।

बैटरी

सैमसंग फोंस बैटरी के मामले में स्मार्टफोन मार्केट में एक अलग पहचान बना चुका है। इसमें 6000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। ये पावरफुल बैटरी आपको 2 दिन का बैटरी बैकअप देगी। बैटरी को चार्ज करने के लिए सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 25 वाट का फास्ट चार्जर दिया है। जिससे 6000 mAh की पावरफुल बैटरी को आप 1 घंटे से भी कम टाइम में बैटरी को फुल चार्ज कर सकते हैं। सैमसंग ने अपने इस फोन में Reverse Charging का भी सपोर्ट दिया है।

स्टोरेज

सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 64Gb का इंटरनल स्टोरेज दिया है। जिसे हम 512Gb तक एक्सपैंड कर सकते हैं।

कलर

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में व्हाइट ब्लुईश color देखने को मिलेगा।

रैम

सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 6Gb की रैम दी है। जिससे हम आसानी से एक साथ बहुत सारी एप्लिकेशन को एक साथ रन कर सकते हैं और PubG , CoD जैसे गेम्स को आसानी से खेल सकते हैं।

प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी M31s में सैमसंग Exoynos 9 Octa 9611 का 64 बिट का प्रोसेसर दिया गया है जो आपके फोन की प्रोसेसिंग को बहुत अच्छा बनता है। इसके साथ ही इसमें हमें ग्राफिक्स के लिए Mali G-72 mp3 प्रोसेसर दिया गया है।

सेंसर

प्रॉक्सिमिटी सेंसर , लाइट सेंसर के साथ-साथ ही हमें इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ माइक्रो सेंसर भी दिया गया है।

सिक्योरिटी

सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए अपने पुराने स्मार्टफोन M31 की सिक्योरिटी में अपडेट करते हुए इन – स्क्रीन फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। जिससे आप फोन को फास्ट अनलॉक कर सकते हैं। उम्मीद है आपको ये फोन पसंद आएगा।

ध्यान देने वाली बात ये है कि सैमसंग गैलक्सी M31s की वैल्यू भी सैमसंग गैलक्सी M सीरीज की तरह कम ही रखी जाएगी। अनुमानतः इसके वेरिएंट 6gb+64gb फोन का price लगभग 20000 के करीब रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here