SAMSUNG GALAXY A31 | तो आइए जानते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी A31 में क्या कुछ है खास। साथ ही हम यह भी जानेंगे कि यह फोन अपने पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के दम पर कैटिगरी के दूसरे डिवाइस को पीछे छोड़ पाएगा या नहीं।
डिजाइन से होंगे इंप्रेस
सैमसंग ने अपनी गैलक्सी सीरीज से मार्केट में मीडियम रेंज के स्मार्टफोन्स में अपना दबदबा बना रखा है। सैमसंग ने अपने इस फोन में इन्फिंटी यू डिस्प्ले दिया है। वहीं, बैक पैनल पर दी गई ग्लॉसी कोटिंग इसके लुक को काफी बेहतर बना देती है। फोन का रियर साइड प्लास्टिक फिनिश वाला है, लेकिन पैटर्न्स और रिफ्लेक्टिव कलर्स के कारण इसका बिल्कुल पता नहीं चलता है। बैक पैनल पर दिया गया कैमरा सेटअप काफी यूनीक है।
डिसप्ले
सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.40 इंच का सुपर Amoled डिसप्ले दिया है। डिस्प्ले कि एस्पेक्ट ratio 20:9 दी गई है। इसके साथ ही इसमें आपको 1080 × 2400 pixels का रेजोल्यूशन मिलता है। इस स्मार्टफोन की डिसप्ले में 16 मिलियन कलर्स दिए गए हैं जोकि स्मार्टफोन की display को और भी स्मार्ट बनाते हैं।
कैमरा
फोटोग्राफी का शौक रखने वाले यूजर भी इस फोन के परफॉर्मेंस से निराश नहीं होंगे। फोन के रियर में rectangular बंप के अंदर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। रियर कैमरा में 48Mp+8Mp+5Mp+5Mp का सेटअप दिया गया है जिससे फोन लाइव फोकस मोड में भी काफी अच्छी इमेज कैप्चर करता है। सैमसंग हमेशा से ही अपने स्मार्टफोन के कैमरों में वेरिएशन लाता रहता है सो इस फोन में भी सैमसंग ने इनफिनिटी यू डिस्प्ले के साथ 20Mp का सेल्फी कैमरा दिया है। जोकि परफेक्ट सेल्फी के लिए बनाया गया है।
सिम
बजट फोन होने के कारण इसमें हमें 5g का सपोर्ट नहीं मिलता है लेकिन इस फोन में आपको डुअल सिम 4G का सपोर्ट मिलेगा।
बैटरी
बिना रुकावट फोन का बेस्ट एक्सपीरियंस मिलता रहे इसके लिए Samsung Galaxy A31 में 5000Mah की पावरफुल बैटरी दी गई है। फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें आपको 15 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है जोकि 30 मिनट में 45-50 प्रतिशत और लगभग डेढ़ घंटे में फोन को फुल चार्ज कर देता है।
स्टोरेज
इसमें आपको 2 स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेंगे- एक 4Gb रैम के साथ 64Gb और दूसरा 4Gb रैम के साथ 128Gb का वेरिएंट। इंटरनल मैमोरी को आप 512 GB तक एक्सपैंड भी कर सकते है।
कलर
Samsung Galaxy A31 में चार कलर वेरिएंट देखने को मिलेंगे, प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश ब्लू, प्रिज्म क्रश रेड, प्रिज्म क्रश व्हाइट। चारो ही कलर देखने में शानदार है।
प्रोसेसर
सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 2Ghz ऑक्टा कोर मीडियाटेक का helio P65 का प्रोसेसर दिया गया है जोकि गेमिंग के लिए बेहद ही जबरदस्त है। गैलक्सी A31 Android 10 पर आधारित कस्टमाइज्ड UI पर रन करता है।
सेंसर
Samsung Galaxy A31 में क्वाड कैमरा के साथ आता है इसमें में कैमरा 48Mp के साथ में फोकस और साथ में 8Mp का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है जोकि फोटो में ज्यादा वाइड व्यू का एंगल देता है इसके साथ ही इसमें 5Mp का डेप्थ सेंसर और 5Mp का मैक्रो सेंसर दिया हुआ है।
सिक्योरिटी
बेहतरीन सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले के साथ ही इसमें इन स्क्रीन फिंगर लॉक दिया गया है, फिंगर लॉक के साथ साथ सिक्योरिटी पर फोकस करते हुए इसमें आपको फेस लॉक भी दिया गया है।
मेक फॉर इंडिया फीचर्स हैं काम के
Samsung Galaxy A31 मेक फॉर इंडिया इनोवेशन के साथ आता है। यह फीचर जरूरी मेसेजेस को पहचान करके उन्हें विजुअल कार्ड जैसे रिमाइंडर और ऑफर्स के तौर पर ऑर्गनाइज करता है। यह एसएमएस बॉक्स मेसेजेस की संख्या को कम करता है ताकि यूजर काम की जानकारी को जल्द से जल्द ऐक्सेस कर सकें। इसके साथ ही फोन में मल्टी लिंगुअल टाइपिंग फीचर भी मिलता है। इसका AI टाइपिंग के दौरान यूजर द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा को समझ जाता है।
उम्मीद है आपको ये फोन पसंद आएगा
सैमसंग अपनी गैलक्सी सीरीज से दुनिया भर में मीडियम रेंज फोन्स के साथ सबसे अलग चल रहा है जिसकी वजह से सैमसंग के Samsung Galaxy A31 की कीमत 18000 से लेकर 20000 के बीच रहने की उम्मीद है।