देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता अबू आजमी ने एक बहुत बड़ा विवादित बयान दे दिया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल नेता का बयान महिलाओं की अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाला है, जिसकी वजह से उनके पार्टी के नेता भी इस पर बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल अबू आजमी ने अपने एक बयान में कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करके पुरुषों को फंसाती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अबू आजमी का यह बयान वन मंत्री संजय राठौर और टिक टॉक स्टार पूजा चौहान आत्महत्या मामले को लेकर सामने आया है ।उन्होंने अपने बयान में कहा कि देशभर में सामाजिक बुराइयां सिर्फ इसलिए बढ़ रही है, क्योंकि महिलाएं अब पर्दा नहीं करती है। साथ ही वह लिव-इन में रह कर भारतीय संस्कृति को बदनाम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप कानून काफी खराब है। महिलाएं आजकल 2 से 3 साल किसी पुरुष के साथ एक घर में रहती है। फिर मन भर जाता है, तो छोड़ कर चली जाती है। साथ ही पुरुष पर बलात्कार जैसे आरोप लगा देती है।
वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं के आरोप के कारण किसी एक व्यक्ति की जिंदगी बर्बाद हो जाती है और वह कभी फिर से दोबारा खड़ा नहीं हो पाता है। इसलिए देश में लिव इन रिलेशनशिप कानून बिल्कुल गलत है और हमारे देश में जो पश्चिमी हवा चलने लगी है और जो सब बह रहे हैं। यह एक दिन बहुत ही घातक साबित होने वाला है। हालांकि अबू आजमी के इस बयान की चारों तरफ से काफी आलोचना की जा रही कि महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना किसी नेता को शोभा नहीं देता है। बता दे समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी पहले भी हो Covid-19 के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं।