बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की जिंदगी में आज तक कई महिलाएं आई हैं, उनमें से एक महिला का नाम सोमी अली भी है, जो सिर्फ सलमान से शादी करने के लिए पाकिस्तान से भारत आ गई थी, लेकिन जब उन दोनों के बीच में ऐश्वर्या राय आई, तब सोमी चुपचाप अमेरिका चली गई। वही उन्होंने मीडिया वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए अपने जिंदगी के बारे में काफी कुछ बताया है।
खबरों के अनुसार सोमी से जब सलमान को लेकर उनके क्रेज के बारे में पूछा गया उन्होंने कहा, “जब वह 16 साल की थी, तब उन्होंने मैंने प्यार किया फिल्म देखी थी और तभी उन्होंने निश्चय कर लिया कि वह सलमान से शादी करेंगी। उन्होंने फटाफट अपने बैग पैक किए और भारत आ गई। उन्होंने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने सिर्फ सलमान से मिलने की चाहत में बॉलीवुड में कदम रखा था।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमी ने इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट्स मिल रहे थे, तभी उनकी मुलाकात सलमान से हुई और दोनों के बीच में प्यार हो गया। वह कई समय तक सलमान के साथ ही रही थी, लेकिन यह रिश्ता तब टूटा जब साल 1999 में सलमान की मुलाकात “हम दिल दे चुके सनम” के सेट पर ऐश्वर्या राय से हुई थी। हालांकि उन्होंने अपने पहले इंटरव्यू में बताया था कि उनके और सलमान के रिश्ते टूटने की वजह ऐश्वर्या थी, लेकिन अब वह कहती है कि जो होता है, अच्छे के लिए ही होता है, इसलिए वह अब इस पर कुछ बात करना नहीं चाहती हैं।
हम आपको बता दें सोमी ने कई साल पहले बताया था कि वह सलमान से रिश्ता भले ही तोड़ चुकी है, लेकिन उन दोनों के बीच में दोस्ती आज भी है। वह खास तौर पर उनकी मां सलमा खान को काफी पसंद करती है और उन सबसे मुलाकात भी होती रहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब जब वह पहले के बारे में सोचती है, तो हंसी आती है कि कोई लड़की कैसे सिर्फ एक लड़के के लिए अपना देश छोड़कर दूसरे देश में आकर बस जाती है। बता दे सोमी अली फिलहाल मुंबई से दूर अमेरिका में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए “नो मोर टीयर्स” का एनजीओ चलाती है।