एक बार फिर बढ़ीं सलमान खान की मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने 28 सितंबर को पेश होने का दिया आदेश

काला हिरण मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नज़र आ रही हैं। जोधपुर कोर्ट ने उन्हें 28 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

0
429

1998 का काला हिरण मामला सलमान खान का पीछा नहीं छोड़ रहा है। अब एक बार फिर जिला एवं सेशन जिला कोर्ट जोधपुर ने सलमान खान को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सलमान को 28 सितंबर को पेश होने के लिए कहा है। हालांकि कोरोना वायरस के कारण सलमान कोर्ट में पेश होंगे या नहीं इस बात पर अभी तक संशय बना हुआ है। 28 सितंबर से कोर्ट में सलमान के खिलाफ चल रहे काला हिरण केस और आर्म्स एक्ट के तहत बहस होनी है।

सलमान के ऊपर 1998 में कांकणी में दो काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे। इसके बाद सीजेएम कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई दी थी। इस फैसले के खिलाफ अभिनेता की ओर से जोधपुर कोर्ट में अर्जी दाखिल की हुई है। इसके अलावा सलमान पर लाइसेंस की वैधता खत्म होने के बाद भी हथियार रखने के आरोप लगे थे, लेकिन सीजेएम कोर्ट ने उन्हें इस आरोप में बरी कर दिया था।

आर्म्स एक्ट में बरी किए जाने के फैसले पर राजस्थान सरकार और बिश्नोई समाज ने सलमान खान के खिलाफ अर्जी दाखिल की हुई है। इन दोनों मामलों की सुनवाई आगमी 28 सितंबर से कोर्ट में होनी है। सलमान की ओर से अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत इस केस की अगुवाई कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले जब भी कोर्ट ने सलमान को पेश होने के आदेश दिए हैं, अभिनेता ने हर बार अपनी हाजिरी लगाई है। लेकिन पिछले कुछ समय से सलमान कोर्ट में पेश नहीं हो रहे, जिसे लेकर कोर्ट ने नाराजगी भी जाहिर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here