बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक बार फिर से मुश्किलों में घिर गए हैं। दरअसल सलमान के 1998 के दो काले हिरण के शिकार केस के मामले में कल कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जिसमें अभिनेता सलमान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे और उन्होंने कोर्ट से माफी मांगी कि उन्होंने साल 2003 में एक गलत हलफनामा पेश कर दिया था, जिसकी वजह से उन्हें माफी चाहिए। हालांकि कोर्ट ने साफ कहा कि वह इस मामले में फैसला गुरुवार के दिन सुनाएंगे।
दरअसल साल 2003 में सलमान ने कोर्ट में कहा था कि उनका लाइसेंस गायब हो गया है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज भी कराई थी, जबकि बीते दिन उनके वकील ने बताया कि सलमान भूल गए थे कि उनका लाइसेंस रिमूवल के लिए गया है, इसलिए उन्होंने बोल दिया कि उनका लाइसेंस खो गया है। इसी वजह से अब उन्हें इस मामले में माफी चाहिए।
हम आपको बताते सलमान को काले हिरण शिकार मामले में साल 2018 में निचली अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद सलमान ने निचली अदालत के फैसले को सेशन कोर्ट में चैलेंज किया था और फिर से इस केस की सुनवाई शुरू की गई थी। वहीं इस केस में फिल्म हम साथ-साथ के अन्य एक्टर जैसे तब्बू नीलम कोठारी सैफ अली खान सोनाली बेंद्रे को मौके पर मौजूद रहने के लिए बरी कर दिया था। बता दें सलमान खान अपने केस के कारण काफी ज्यादा चिंतित रहते हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में भी बताया था कि उनके लिए केस की सुनवाई काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए वह शादी करने का भी फैसला नहीं कर रहे हैं। ताकि ऐसा ना हो कि कल को शादी कर ले और उन्हें जेल हो जाए।