हमारा देश इस समय कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रहा है। इसी वजह से देश में प्रतिदिन ऑक्सीजन सिलेंडर एवं बेड की कमी की खबरें भी सामने आ रही है। क्योंकि मामले अब प्रतिदिन चार लाख का आंकड़ा भी पार कर रहे हैं। परंतु ऐसे मुश्किलों समय में बॉलीवुड सितारे भी अपने चाहने वालों के मदद के लिए सामने आ चुके हैं। हर सेलिब्रिटी अपनी ओर से सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लोगों से जरूरतमंद लोगों के अपने मदद की अपील कर रहा है। इसी बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है, जिसकी वजह से कई लोगों की मदद हो सकती। है दरअसल सलमान खान की फिल्म “राधे द मोस्ट वांटेड भाई” 13 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए रिलीज होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान और जी कंपनी ने अपनी इस फिल्म के जरिए लोगों की मदद करने का फैसला किया है। दरअसल इस फिल्म की कमाई से जो पैसे मिलेंगे। उसकी आधी राशि कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, सैनिटाइजर एवं अन्य कोविड-19 से जुड़ी हुई चीजें लोगों के लिए मुहैया कराएंगे. बता दें इस खबर के बाद भी कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने एक मीडिया वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि कंपनी चाहती है कि इस मुश्किल दौर में वह अपने देशवासियों की मदद कर सके। इसलिए फिल्म की कमाई से वह जरूरतमंद लोगों के लिए उनकी सुविधा अनुसार चीजें मुहैया कराएगी। ताकि समाज में एक सकारात्मक बदलाव आ सकें।
वहीं दूसरी ओर सलमान खान भी लगातार ऐसे मुश्किल दौर में लोगों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स और उनकी बीइंग हंगरी संस्था भी भूखे लोगों को खाना खिलाने का काम कर रही है। बता दे ZEE कंपनी की सर्विस पैड है और राधे के लिए सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस और जी के बीच में बहुत बड़ा खड़ा हुआ है, जिसका फायदा भी अब कोविड-19 पीड़ितों को होने वाला है। वही बात फिल्म की करें तो इसमें सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा नजर आने वाले हैं।