बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस में रहकर ही समय गुजार रहे है। अपने फार्म हाउस से वे कुछ मजेदार वीडियोज़ भी फैंस के साथ शेयर कर रहे है, जिसमें से एक वीडियो में वे घुड़सवारी करते नज़र आ रहे है। अब खबर है कि सलमान खान जल्द ही अपना एक यू-ट्यूब चैनल लॉन्च करने वाले है। वे ‘बींग सलमान खान’ (Being Salman Khan) नाम से अपना यू-ट्यूब चैनल लॉन्च करेंगे।
सूत्रों के अनुसार सलमान खान इस चैनल के जरिए अपनी निजी ज़िन्दगी से जुड़ी कुछ अहम बातें और किस्से शेयर करेंगे। इसके अलावा कोविड-19 से किस प्रकार बचा जाए, इसके बारे में भी सलमान अपने यू-ट्यूब चैनल पर बताएंगे। सलमान खान जानते है कि एक यू-ट्यूब लॉन्च करने के लिए ये बिल्कुल सही समय है। क्वारंटाइन के दिनों में लोगों के पास करने के लिए कुछ खास काम नहीं है, ऐसे में उनके यू-ट्यूब चैनल को अच्छी लोकप्रियता मिल सकती है।
हालांकि सलमान खान कब अपना यू-ट्यूब चैनल लॉन्च करेंगे, इस बारे में अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सलमान के फैंस अभी से उनके यू-ट्यूब चैनल को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे है। कोरोनावायरस महामारी के चलते संकट की घड़ी में सलमान खान 25,000 दिहाड़ी मजदूरों के परिवार वालों को राशन और अन्य जरूरी सामान भी मुहैया करा रहे है।