सैफ अपने फैन्स के लिए ला रहे अपनी ऑटोबायोग्राफी, ट्विटर पर बन रहा मजाक

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बाद अब सैफ अली खान ने बताया वह जल्द ही अपनी ऑटोबायोग्राफी अपने फैंस के लाने वाले हैं, लेकिन इस वजह से सैफ अली खान का ट्विटर पर बन रहा है काफी मजाक।

0
377

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बाद अब एक्टर सैफ अली खान भी अपनी ऑटो बायोग्राफी लांच करने वाले हैं, जिसमें वह अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में बताएंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक सैफ अली खान अपनी ऑटोबायोग्राफी 2021 में लांच करेंगे। सैफ के फैन्स को उम्मीद है कि सैफ अली खान अपनी ऑटोबायोग्राफी में उन पहलुओं को भी सबके सामने रखेंगे जो अभी तक मीडिया में कभी पूरी तरीके से सामने नहीं आई है।

करीना कपूर और सैफ अली खान ने कुछ दिन पहले औपचारिक तौर पर दोबारा मां-बाप बनने की खुशी जताई थी। उम्मीद जताई जा रही है कि सैफ अली खान अपनी ऑटोबायोग्राफी मेें करीना कपूर के दोबारा मां बनने का एक्सपीरियंस भी बताएंगे इसके साथ ही बेटे तैमूर अली खान और अपने बाकी दो बच्चो सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के बारे में भी बताएंगे।

https://www.instagram.com/p/CBsNnxopKyy/?igshid=1pw4uuy5qyni9
हम आपको बता दें कि सैफ अली खान के ऑटोबायोग्राफी की खबर मीडिया में आते ही ट्विटर हैंडल पर सैफ अली खान का मजाक बनना शुरू हो गया है। कहा जा रहा है सैफ अपनी ऑटो बायोग्राफी में अपना स्ट्रगल भी बताएंगे, इसलिए ट्विटर यूजर्स का कहना है कि सैफ अली खान एक पटौदी परिवार से हैं जो एक शाही परिवार है तो उन्हें क्या स्ट्रगल करना पड़ा होगा जो उसे वो अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताने वाले हैं।

Image Source: Tweeted by @filmfare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here