“सदैव अटल” स्मारक पहुंचे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की स्मृतियों को किया नमन

आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि है। राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से लेकर पूरा देश आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी एवं उनके अन्य सहयोगियों ने आज सदैव अटल स्मारक जाकर अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

0
561

आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कवि अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि है। पूरा देश उनकी स्मृतियों को याद कर रहा है और उनका वंदन कर रहा है। इसी श्रंखला में आज सुबह राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य सहयोगी राजनेताओं ने “सदैव अटल स्मारक” पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल जी को याद करते हुए कई नेताओं ने ट्वीट किया। जिसमें प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “देश के विकास में आप के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊपर किया। पार्टी नेता हो, संसद सदस्य हो, मंत्री हो या प्रधानमंत्री अटल जी ने हर भूमिका में आदर्श प्रतिष्ठित किया।”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा अन्य नेताओं के साथ “सदैव अटल स्मारक” पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी देशभक्ति व भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे। वह एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे। जिन्होंने भाजपा की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई और करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।”

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here