केरल के सबरीमाला मंदिर के द्वारा भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। मंदिर को आज मासिक पाच दिवसीय पूजा के लिए खोला जाएगा। एक समय में केवल 250 व्यक्ति ही इस मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। यह बताया जा रहा है कि 17 अक्टूबर की सुबह से 5 दिनों तक मंदिर में नियमित पूजा होंगी। राजधानी तिरुअनंतपुरम से करीब 100 किलोमीटर दूर सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा की पूजा होती है। इस मंदिर में प्रवेश को लेकर बहुत समय तक विवाद भी चला था। इस मंदिर से लाखों करोड़ों हिंदुओं की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। संक्रमण को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने मंदिर की ओर आने वाले सभी मार्गों पर साबुन, सैनिटाइजर तथा मास्क की व्यवस्था कराई है। यदि आप स्वामी अय्यप्पा के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको निम्न दिशा निर्देशों का पालन करना होगा:
- दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी।
- पहले से पंजीकृत लोगों को ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
- एक दिन में केवल ढाई सौ लोग ही स्वामी अय्यप्पा के दर्शन कर सकेंगे।
- दर्शन करते समय श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
- सभी तीर्थ यात्रियों को 48 घंटे पहले की कोरोना संक्रमण की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
- बिना रिपोर्ट के पहुंचने वाले लोगों को नीलकमल में अपना कोविड-19 कराना होगा और रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। यदि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तभी उन्हें मंदिर में प्रवेश मिलेगा उससे पहले उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- सबरीमाला में भक्तों को किसी प्रकार का आवास प्रदान नहीं किया जाएगा।