भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बाहुबली जैसी शायद ही कोई फिल्म बनी होगी, जिसके दोनों पार्ट्स को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। इसी बीच अब डायरेक्टर आर एस राजामौली अपनी दूसरी फिल्म RRR लेकर आ रहे हैं, जो रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बन गई है। बता दें इस फिल्म के निर्माता निर्देशक ने इसे 13 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ करने का ऐलान किया है। वही अब इस फिल्म के थिटिकल राइट्स को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच में काफी पॉपुलेरिटी हासिल कर चुकी है। इसी वजह से खबरों की मानें तो इसे देशभर में 10 भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। जिसमें से 5 भाषाओं के थिएट्रिकल राइट्स के लिए MAKERS को 348 करोड़ तक की रकम मिल रही है। बता दे इन्वेस्टर इस फिल्म में इतना पैसा सिर्फ इसलिए खर्च कर रहे हैं, क्योंकि इसे राजामौली द्वारा डायरेक्ट किया गया है, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म बाहुबली ने वर्ल्ड वाइड 1800 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके चार साल बाद अब RRR फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
हम आपको बता दें फिल्म RRR काल्पनिक कथा है, फिल्म में दो वास्तविक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्षों और विचित्र परिस्थितियों के बारे में बताया गया है, जिन्होंने अपने तरीक़े से देश की आज़ादी में योगदान दिया था। बता दें इस फिल्म में जूनियर एनटीआर (JUNIOR NTR), राम चरन (RAM CHARAN), अजय देवगन (AJAY DEVGAN), आलिया भट्ट (ALIA BHATT), ओलिविया मोरिस, एलिसन डूडी मुख्य भूमिका में होंगे।