सपा नेता अबू आजमी का सर लाने वाले को दिया जायेगा 5 लाख रूपये का इनाम, जाट समुदाय से जुड़ा है मामला

समाजवादी पार्टी के नेता अबुआज़मी का सर कलम करके लाने वाले को 5 लाख रूपये देने का ऐलान मुजफ्फरनगर के एक युवा किसान ने कर दिया है। उसका कहना है कि आज़मी ने हमारे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है।

0
765
चित्र साभार: ट्विटर @abuasimazmi

समाजवादी पार्टी में अपनी जुबान से जहर उगलने वाले नेताओं की एक लम्बी लिस्ट है जिसमे आज़म खान से लेकर मुलायम सिंह यादव और खुद अखिलेश यादव भी शामिल हैं। इन्हीं में सपा नेता अबू आजमी का नाम भी शामिल है। उनकी इसी बयान बाजी के कारण ही मुजफ्फरनगर के एक युवा किसान ने उनके सर लाने वाले व्यक्ति को 5 लाख रूपये देने का ऐलान कर दिया है। दरसल ये कहा जा रहा है कि अबू आजमी ने उसके समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने अखिलेश यादव से अबू आजमी को पार्टी से निकालने और सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अबू आजमी मुजफ्फरनगर आने की हिम्मत न करे। यदि कोई उसका सिर लाएगा तो पांच लाख का इनाम दिया जाएगा।

आपको बता दें कि नेता आजमी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, ‘मुजफ्फरनगर के दंगों के वक्त वेस्ट यूपी के लोग हमारे (समाजवादी पार्टी) साथ नहीं आए और बीजेपी के साथ गए। बाद में जाट समाज के लोगों ने स्टेज पर एक मौलाना का पैर छूकर माफी मांगी और कहा कि हमसे गलती हो गई।’ भाजपा नेताओं ने भी अबु आजमी के बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। जाटों पर अबू आसिम आजमी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए बीजेपी यूपी के चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘जाट समाज के प्रति समाजवादी पार्टी की यह सोच निंदनीय है…जाट समाज ने खेल हो या बॉर्डर हो, हमेशा भारत माता का शीश गर्व से ऊंचा किया है और यदि कभी अपना शीश झुकाया है तो सिर्फ भारत माता के चरणों में ही झुकाया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here