उद्योग भवन और जिला केन्द्रों पर आने वाले लोगो के प्रवेश पर लगाई रोक

0
684

जयपुर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने राजधानी स्थित मुख्यालय उद्योग भवन और जिलों में जिला उद्योग केन्द्रों पर आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। विभाग ने लोगों को विभागीय जानकारियां वेबसाइट के माध्यम से लेने और आवश्यक होने पर अधिकारियों से फोन के माध्यम से बातचीत की सलाह दी है।

कार्यालय के नंबर विभाग की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे। उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालन में सहायक निदेशक एवं इससे उच्च स्तर के अधिकारी नियमित विभाग में उपस्थित रहेंगे। शेष कर्मियों में से 50 प्रतिशत की उपस्थिति रोटेशन से तय की जाएगी। जिला उद्योग केन्द्रों पर भी रोटेशन से उपस्थिति तय की गई है। विभाग के सभी कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं। सभी को सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये है।

इसके अलावा विभाग ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्रों को विभिन्न औद्योगिक संगठनों, इकाइयों एवं प्रतिष्ठानों से समन्वय कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरुक करने, अधिक प्रचार प्रसार करने औद्योगिक परिसरों को विसंक्रमित कराने के लिए पाबंद करने, उद्यमों के कर्मियों एवं श्रमिकों को मास्क व सेनेटाइजर के उपयोग के लिए पाबंद करने व कार्यालय व परिसरों में एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइट के घोल से दरवाजों-कुर्सियों-अलमारियों के हत्थों, मेज, रेलिंग फर्श एवं अन्य संभावित स्थानों पर दैनिक रुप से पोंछा लगवाने व साफ सफाई के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here