पहले से छोटी होगी गणतंत्र दिवस की परेड, सीमित लोगों को ही मिलेगा निमंत्रण

कोरोना संक्रमण के कारण इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड छोटी होगी और जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया होगा तथा जिनके पास, पास होगा अपने ही इस कार्यक्रम में एंट्री दी जाएगी।

0
383

कोरोना संक्रमण के कारण इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में बड़ा परिवर्तन किया गया है। इस परेड में निकलने वाली झांकियों की संख्या में भी कमी कर दी गई है तथा दर्शकों के स्थान को भी सीमित कर दिया गया है। प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम को देखने के लिए लगभग 100000 लोग आते हैं लेकिन इस बार केवल 25000 लोगों को ही यहां पर आने की अनुमति दी जाएगी। कार्यक्रम के जुड़े हुए अधिकारी ने बताया कि इन 25000 लोगों में से 4000 आम लोग होंगे बाकी वीआईपी दादा भी वीआईपी लोगों के लिए स्थान आरक्षित किया गया है। 15 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से कम आयु के लोग ही इस परेड को देख सकेंगे।

कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी का कहना है इस साल तीनों रक्षा बलों, हथियार प्रणालियों और अर्धसैनिक बलों के समूहों के मार्च करने वाली मुख्य परेड लाल किले तक जाने के बजाय इंडिया गेट पर ही समाप्त हो जाएगी। हालांकि, झांकी को लाल किले के मैदान तक जाने की अनुमति दी जाएगी।पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को कई लेयरों में स्थापित किया गया है – बाहरी घेरा, मध्य घेरा और भीतरी घेरा। सुरक्षा के बाहरी घेरा से लोगों को सख्त निगरानी के साथ अनुमति दी जाएगी, जहां पिकेट और चेक प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे। यहां रैंडम चेकिंग के लिए लोगों को रोका जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here