हाल ही में राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) में आयोजित शादी समारोह (Marriage Function) में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी थीं। जिसमे बारात में आये सभी लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये थे। इसके बाद कलेक्टर ने दूल्हे के पिता पर करीब साढ़े छह लाख रुपए का जुर्माना भी लगा दिया था।
अब ऐसा ही एक हुबहु मामला बिहार के पटना में भी सामने आया है। जहां सरकार के नियमों को हवा में उड़ाकर ढ़ेर सारे मेहमानों को बुलाया गया। मगर बैंड-बाजा की धूम जल्द ही मातम में बदल गई। शादी में आए करीब 80 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि दूल्हे की मौत हो गई। मामला बिहार के पटना से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर पालीगंज इलाके का है। शादी समारोह का अयोजन 16 जून को था। 30 वर्षीय दूल्हा गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता था। शादी के लिए 12 मई को वह पटना में अपने गांव डीहपाली आया था।
बताया जाता है कि इस दौरान उसके अंदर कोविड-19 के लक्षण पाए गए थे मगर परिवार वालों ने ध्यान नहीं दिया और न ही जांच कराई। नतीजतन शादी होने से फंक्शन में आए लोगों में से 80 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बताया जाता है कि शादी के 2 दिन बाद दूल्हे की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे पटना एम्स ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना जिला प्रशासन को मिलते ही हड़कंप मच गया। शादी में शरीक हुए सभी मेहमानों की कोरोना जांच कराई गई। इनमें 80 लोगों की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। हालांकि दुल्हन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।