जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ की रिलीज़ डेट में किया गया बदलाव, इंडिया में अब इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

0
618

सस्पेंस, थ्रील और एक्शन फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जेम्स बॉन्ड 007 सीरीज़ की अगली फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ (No Time to Die) इंडिया में अब एक दिन पहले रिलीज़ होगी। यह इस सीरीज़ की 25वीं फिल्म होगी। हिंदुस्तान में पहले ये फिल्म 3 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी लेकिन अब इसकी रिलीज़ डेट में बदलाव कर 2 अप्रैल कर दिया गया है।

2 अप्रैल को फिल्म रिलीज़ होने की खबर से जेम्स बॉन्ड के फैंस काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं। लॉन्ग वीकेंड को देखते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव किया गया है। इंडिया में ये फिल्म हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल और तेलेगु भाषा में भी रिलीज़ होगी। इस फिल्म में भी डेनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड की भूमिका में नज़र आएंगे। जेम्स बॉन्ड के किरदार में डेनियल की यह पाँचवी फिल्म है।

फिल्म (No Time to Die) में बॉन्ड गर्ल के रुप में अना दे अर्मल लीड रोल प्ले कर रही हैं। वहीं ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित हो चुके रामी मालेक इस फिल्म में विलेन के किरदार में नज़र आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन कैरी फुकुनामा ने किया है। आपको बता दें कि जेम्स बॉन्ड की पहली फिल्म सन 1962 में रिलीज़ की गई थी और अभी तक कई बड़े स्टार्स इस फिल्म की सीरीज़ में जेम्स बॉन्ड का कैरेक्टर प्ले कर चुके हैं।

Image Source: Tweeted by @007

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here