Redmi ने लांच किया अपना नया स्मार्टफोन Redmi 10X Pro, एक दमदार कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ

0
389
  • Redmi ने अपने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 820SoC प्रोसेसर दिया है।
  • इसके साथ ही इसमें आपको 4520 mAh की हाई बैटरी लाइफ के साथ-साथ जबरदस्त गेमिंग परफॉर्मेंस भी मिलेगी।
  • Redmi 10X Pro में रेडमी ने पहली बार कम कीमत पर Amoled डिसप्ले दिया है।
  • Redmi 10X Pro में मिलेगा ‘साइड माउंट अनलॉक बटन’
  • Redmi 10X क्वाड कैमरा सेटअप और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ लांच किया गया है।
  • Redmi ने अपने Redmi 10X Pro बेहद खास फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ के साथ साथ जबरदस्त डिसप्ले के साथ लांच किया है। आइए जानते हैं कुछ खास फीचर्स…

डिसप्ले

Redmi ने अपने इस स्मार्टफोन में Amoled स्क्रीन दी है जो रेडमी के फोन्स में एक नया चेंज है। Redmi ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच की डिसप्ले के साथ 1080 × 2400 पिक्सल्स का एमोलेड डिसप्ले दिया है। जो आपकी विज़ुअल क्वालिटी को एक नया एहसास देगी। इसके साथ ही डिसप्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें Corning Gorilla Glass5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

कैमरा

फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए ये बजट स्मार्टफोन कमाल का ऑप्शन है, Redmi अपने फोन के कैमरा की क्वालिटी बहुत अच्छी करता जा रहा है। Redmi 10X Pro में 48Mp का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। जो फोटोग्राफी का शौक रखने वालो के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसके आपको 48Mp का मेन कैमरा देखने को मिलेगा, 8Mp का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 8Mp का टेलीफोटो लेंस और 5Mp माइक्रो सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में Redmi ने अपने इस फोन में नाईट मोड में भी अच्छा काम किया है। वहीं फ्रंट कैमरा में आपको 20Mp का सेल्फी कैमरा दिया गया जोकि वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ दिया गया है। फ्रंट कैमरा की पिक्चर क्वालिटी बहुत अच्छी है। इसके साथ इसमें आप वीडियो भी बना सकते हैं, ज़ूम ऑप्शन के साथ।

सिम

Redmi का ये पहला बजट स्मार्टफोन है जोकि ड्युल 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। हालांकि 5G कनेक्टिविटी अभी इंडिया में अवेलबल नहीं है। लेकिन जल्दी ही हमें ये देखने को मिलेगी। इसके साथ ही इसमें आपको Wifi Calling का ऑप्शन भी दिया गया है। Redmi ने अपने इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया है। जिसमें आप या तो डबल सिम चला सकते हैं या फिर एक सिम और मेमोरी कार्ड डाल सकते हैं।

बैटरी

Redmi ने अपने इस स्मार्टफोन में 4520 mAh की पावरफुल बैटरी दी है जो 2 दिन का स्टैंडबाय देती है। इस पावरफुल बैटरी के साथ आप गेमिंग से लेकर एमोलेड डिसप्ले पर विडियोज़ का मज़ा ले सकते हैं। Redmi 10X Pro में 33 वाट का सुपरफास्ट चार्जर दिया गया है जोकि फोन को 50 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।

स्टोरेज

Redmi ने अपने इस स्मार्टफोन में 3 स्टोरेज वेरिएंट दिए हैं। जिसमें 64Gb,128Gb और 256Gb का स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेंगे।

कलर

Redmi ने अपने इस स्मार्टफोन में 4 कलर वेरिएंट लॉन्च किए हैं- Twilight Purple, Deep Ocean Blue, Starlight White, Lunar Gold जो इस फोन की लुक बहुत अट्रैक्टिव बनाते हैं।

रैम

Redmi 10X Pro में रैम के दो वेरिएंट दिए गए हैं- 6Gb+64Gb, 6Gb+128Gb, 8Gb+128Gb, 8Gb+256Gb के स्टोरेज टाइप देखने को मिलेंगे।

प्रोसेसर

Redmi ने अपने इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट 5G का MediaTek Dimensity 820SoC (7nm) दिया गया है जो 5G कनेक्टिविटी के लिए सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर से आपके स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ती है और साथ ही आप एक साथ मल्टीपल एप्लिकेशन को बिना दिक्कत के रन कर सकते हैं। Redmi 10X Pro Android 10 पर आधारित कस्टमाइज्ड UI पर रन करता है। इसके साथ ही इसमें लेटेस्ट MIUI 12 दिया गया है।

सेंसर

इसमें आपको ऑन स्क्रीन फिंगर सेंसर के साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर, टेलीफोटो लेंस के साथ जिसमें आप 3× ऑप्टिकल जूम , 5× हाइब्रिड ज़ूम और 30× तक डिजिटल जूम दिया गया है। 8Mp अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है।

सिक्योरिटी

आज कल सिक्योरिटी पर स्मार्टफोन्स कम्पनियां बहुत ध्यान दे रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Redmi ने अपने Redmi 10X Pro में ट्रिपल सिक्योरिटी सिस्टम दिया है जिससे आप अपने फोन को अच्छे से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। ‘इन डिसप्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर’, ‘साइड माउंट अनलॉक बटन’, और ‘फेस अनलॉक’ ये ट्रिपल फोन अनलॉक बहुत ही फास्ट काम करते हैं। उम्मीद है आपको ये फोन पसंद आएगा।

Redmi 10X Pro के 6Gb+64Gb की कीमत 17000 के आस पास रखी गई है, Redmi का ये पहला बजट 5G स्मार्टफोन है जो इतने कम बजट में इंडिया में लॉन्च होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here