Realme ने इंडिया में लॉन्च की बेहद सस्ते दर की स्मार्टवॉच, जानिए खासियत

0
765

Realme Watch | अपनी इस वॉच के जरिये किफायती बजट में स्मार्टवॉच का एक्सपीरियंस लोगो तक पहुँचाना चाहती है। आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स जो इसे दूसरे स्मार्टवॉच से बनाता है अलग।

इस स्मार्टवॉच में कलर डिस्प्ले है जिस पर 2.5D Curved ग्लास का प्रोटेक्शन भी है। बाजार में मौजूद अन्य स्मार्टवॉच की तरह रियलमी वॉच में भी छह फिटनेस मोड्स हैं। इसके अलावा इसमें 24 घंटे रियल टाइम हर्ट रेट मॉनिटर है। इस वॉच में SpO2 मॉनिटरिंग भी है जिससे खून में मौजूद ऑक्सीजन की जानकारी मिलेगी।

फिटनेस लवर्स के लिए इसमें 14 स्पोर्ट्स मोड्स हैं जिनमें बैडमिंटन, क्रिकेट, योग और रन जैसे मोड्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें स्लीप रिमाइंडर भी है। साथ ही रियल मी ने इस स्मार्टवॉच में वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ के लिए IP68 भी यूज़ किया है।

डिस्प्ले

रियलमी की स्मार्टवॉच में 1.4 इंच की डिस्प्ले दी गयी है जिसका resolution 320×320 पिक्सल है। इसके साथ ही डिस्प्ले पर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। इसके अलावा इसे वाटर और डस्टप्रूफ के लिए IP68 की रेटिंग मिली है जो इतनी कम कीमत पर उपलब्ध एक स्मार्टवॉच के लिए बहुत बड़ी बात है। रियलमी का कहना है कि अपने प्राइस सेगमेंट में यह घड़ी सबसे बड़ी स्क्रीन के साथ आएगी।

फेसेस

रियलमी ने अपनी इस स्मार्टवॉच में 12 इन बिल्ट फेसेस दिए हैं तो जब भी आप स्मार्टवॉच को ऑन करेंगे आपको अलग फेसेस देखने को मिलेंगे जिससे आपकी स्मार्टवॉच को डिफरेंट लुक मिलेगा। इसके साथ ही आप रियल मी लिंक app से और नए फेसेस भी डाउनलोड कर सकते हैं।

स्ट्रैप्स

रियलमी ने अपनी इस स्मार्टवॉच में 4 कलर के कलरफुल स्ट्रैप्स दिए हैं। रियलमी की स्मार्टवॉच का डायल सिंगल ब्लैक कलर में आएगा। वहीं, इसके स्ट्रैप ब्लैक, ब्लू, रेड और ग्रीन कलर में मिलेंगे। जो आपको बेहतरीन कम्फर्ट देंगे। रियलमी की इस स्मार्टवॉच के स्ट्रैप्स सिलिकॉन से बने हुए हैं जो बहुत सॉफ्ट और स्किन फ्रेंडली है और आप इन स्ट्रैप्स को बहुत आसानी से चेंज कर सकते हैं।

ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर

यह फीचर आपके ब्लड ऑक्सीजन saturation level (SpO2) को मापने के लिए दिया गया है जो हमेशा आपको आपकी हेल्थ के लिए अवेयर रखेगी। खासकर उन लोगो के लिए जो बहुत ज्यादा फिजिकल और मेन्टल वर्कऑउट्स करते हैं। उनके के लिए ब्लड ऑक्सीजन saturation लेवल मेनटेन रखना बहुत जरुरी है।

रियल टाइम हार्ट measuring मॉनिटर

रियलमी ने अपनी इस स्मार्टवॉच में इन बिल्ट हाई precision PPG हार्ट measuring मॉनिटर दिया है जो आपकी 24 घंटे बिना रुके हार्ट रेट मॉनिटर करता है। यह आपको आपके हार्ट रेट के लिए आपको दिनभर अलर्ट भी रखता है और जब भी आपकी हार्ट रेट low और high होगी ये आपको नोटिफिकेशन देकर आपको सचेत कराएगा।

स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स के लिए रियल मी ने अपनी इस स्मार्टवॉच में 14 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं जो इंटेलीजेंट एक्टिविटी ट्रैकर के साथ काम करते हैं। 14 स्पोर्ट्स मोड और रियल टाइम डिस्प्ले स्पोर्ट्स डाटा के साथ sports lovers की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए दिए गए हैं।

रियलमी की ये स्मार्टवॉच रंनिंग और वाकिंग में अंतर के साथ साथ एक्यूरेट स्टेप्स को काउंट करती है। 14 स्पोर्ट्स मोड में आउट डोर रंनिंग, इंडोर रंनिंग, स्ट्रेंथ रंनिंग, आउट डोर साइकिलिंग, योगा, फुटबॉल, क्रिकेट, रनिंग, वॉक, ट्रेडमिल, बैडमिंटन, ऐरोबिक एबिलिटी, फिटनेस, बॉस्केटबॉल, टेबल टेनिस, बाइक शामिल हैं।

स्मार्ट कंट्रोल सेंटर

रियलमी ने अपनी इस स्मार्टवॉच में ढेर सारे फीचर दिए हैं जिससे आप एयर purifier और बेडसाइड लैंप को ऑफ/ऑन कर सकते हैं। साथ ही, हेडफोन में बज रहे म्यूजिक और कैमरे को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

इसके साथ ही रियलमी की इस स्मार्टवॉच को आप Realme Link स्मार्ट ऐप में एड करके स्मार्टवॉच की तरफ से रिकॉर्ड किए गए डेटा और ऐक्टिविटीज को देख सकते हैं। यह एक वॉच नहीं स्मार्टवॉच iot हब है।

स्मार्ट नोटिफिकेशन

आप अपने सभी मत्वपूर्ण नोटिफिकेशन अपनी इस स्मार्टवॉच पर पा सकते हैं बिना अपने फ़ोन को छुए।

इसमें आप कॉल को रिजेक्ट कर सकते हैं। मौसम भविष्यवाणी के साथ इसमें आपको ड्रिंकिंग रिमाइंडर भी दिया गया है जो आपको हमेशा याद दिलाएगा हाइड्रेटेड रहने के लिए।

डूयूरेबिलिटी

रियलमी की यह स्मार्ट वॉच IP68 वाटर रेसिस्टेंट टेक्नोलॉजी के साथ आती है जिसका मतलब है आप बिना इसे उतारे अपने हाथ धो सकते हैं। रियल मी ने अपनी हर एक वॉच का रिलायबिलिटी टेस्ट किया है जो आपको बिना चिंता के एक्सेलेंट एक्सपीरियंस का अनुभव देगी।

रियलमी ने अपनी इस स्मार्टवॉच को इंडिया में 3,999 की कीमत पर लांच किया है जो मार्केट में मौजूद इतनी फीचर्स के साथ अन्य स्मार्टवॉच से बेहद कम है।

Image Source: Smartpix

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here