भारतीय रिजर्व बैंक ने इंडियन करेंसीज से जुड़ी हुई एक महत्वपूर्ण जानकारी हाल ही में साझा की है। दरअसल आरबीआई जल्द ही ₹5 ₹10 और ₹100 के नोट वापस ले सकता है। अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन खबरों की मानें तो कुछ महीनों में ही 5 और 10 और 100 के नोट जल्द ही वापस लिए जा सकते हैं, जिसकी औपचारिक घोषणा बैंक जल्द ही कर देगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोट वापस लेने की खबर सोशल मीडिया पर जब से वायरल हुई है, तब से लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा कि उनके पुराने सीरीज के नोटों का क्या होगा? वही बता दे आरबीआई तब तक कोई भी नोट वापस नहीं लेती है, जब तक उसका कोई दूसरा विकल्प बाजार में उतार नहीं दिया जाता है और जनता उसे अच्छे से स्वीकृत नहीं कर लेती है। साल 2016 में भी जब सरकार ने अचानक से 500 और 1000 के नॉट बंद किए थे, तो उसके तुरंत बाद ही 500 और 2000 के नए नोट बाजार में उतार दिए गए थे। ताकि कालाबाजारी बंद हो सके।
हम आपको बता दें आरबीआई के एजीएम बी महेश ने अपने एक बयान में बताया कि बाजार में आए दिन ₹10 के सिक्के के बारे में रोज नई अफवाह सामने आती हैं, जिसकी वजह से बैंक को काफी परेशानियां हो रही है। इसलिए बैंक बीच-बीच में अब एडवाइजरी जारी करेगी, जिसकी वजह से ₹10 के सिक्के बाजार में जारी रह सके। उन्होंने अपने बयान में भी बताया कि 5, 10 और ₹100 की नोट बैंक तब तक वापस नहीं लेगी, जब तक नए नोट लोगों के बीच में सर्कुलेट अच्छे से नहीं हो जाती है, क्योंकि साल 2016 वाले हालात बैंक दोहराना नहीं चाहती है।