सांसदों के निलंबन पर बोले रविशंकर प्रसाद, अपने आचरण के लिए माफी मांगे निलंबित सांसद

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में पोस्टर वॉर तेज हो चुकी है। ऐसी श्रंखला में पटना में एक नए तरह के वोटिंग देखे जा रहे हैं जिसमें लिखा है "एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार !.. "

0
423

राज्यसभा से निलंबित सांसदों का मामला अब बढ़ते जा रहा है विपक्ष ने राज्यसभा की कार्रवाई से वाकआउट कर लिया है और यह मांग रखी है कि जब तक राज्यसभा से निलंबित सांसदों का निलंबन वापस नहीं होता, तब तक हम राज्यसभा की कार्यवाही में भागीदार नहीं होंगे। इसी बीच केंद्रीय रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा से निलंबित 8 सांसदों के लिए अपने विचार प्रकट किए। केंद्रीय रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा, ” राज्यसभा के निलंबित सदस्यों द्वारा अपने आचरण पर माफी मांगने के बाद ही उनका निलंबन रद्द करते पर विचार किया जाता है। ” प्रसाद की यह टिप्पणी उस समय आई है जब राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस के नेतृत्व में कई विपक्षी दलों ने 8 सदस्यों का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए उच्च सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया है।

दरअसल भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा के 8 सांसदों को इसलिए निलंबित किया है क्योंकि उन्होंने राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान उपसभापति का अपमान किया था और संवैधानिक मर्यादाओं को भी नष्ट किया था। इस निलंबन से नाखुश होकर आज राज्यसभा में हुई चर्चा से कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी),डीएमके, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप), वामदल, आरजेडी, टीआरएस और बीएसपी ने भी कार्यवाही का बहिष्कार किया है।

प्रसाद ने संसद भवन के परिसर में संवाददाताओं से कहा, ” हमें उम्मीद थी कि कांग्रेस राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के अमर्यादित आचरण का विरोध करेगी। ” उन्होंने यह भी कहा, ” राज्यसभा की निलंबित सदस्यों द्वारा अपने आचरण के लिए माफी मांगे जाने के बाद ही उनका निलंबन रद्द करने पर विचार किया जा सकता है। ” केंद्रीय मंत्री ने कहा, ” यह किस प्रकार की राजनीति है? जब विदेश से ट्वीट आता है और सांसद इस प्रकार का व्यवहार करते हैं!…”

इससे पहले रविशंकर प्रसाद ने उपसभापति हरिवंश को बिहार राज्य से जोड़ते हुए चुनावी कार्ड खेला था। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट किया था, ” हरिवंश जी देश के एक बहुत सम्मानित बुद्धिजीवी, पत्रकार और संपादक हैं जो मेरे प्रान्त बिहार से आते हैं। जिस प्रकार से कांग्रेस, राजद और विपक्षी पार्टियों ने मिल कर सदन में उनका अपमान किया है उस से बिहार के लोग बहुत दुखी हैं।बिहार की जनता अपने इस सम्मानित सपूत के अपमान का जवाब देगी !”

Image Source: Tweeted by @pib_comm

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here