रविशंकर प्रसाद ने दिया राहुल गांधी के सवालों का जवाब, कहा- बालाकोट पर सबूत मांगने वाले अब चीन पर उठा रहे सवाल

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चीनी विवाद पर केंद्र को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं। जिस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के सवालों पर पलटवार किया है।

0
395

वैश्विक महामारी कोरोना से एक तरफ भारत जहां अंतरिम युद्ध लड़ रहा है तो वहीं इस बीच चीन लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है।लद्धाख में चीनी घुसपैठ पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। ट्वीट के जरिये राहुल गांधी केंद्र की योजनाओं पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। जिस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस के आरोपो का जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कोरोना महामारी के बीच कौन बीजेपी और कांग्रेस कर रहा है? ये सवाल राहुल गांधी से पूछा जाना चाहिए। ये वही हैं जिन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक और 2016 में उरी हमले के सबूत मांगे थे। राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि चीन जैसे अंतर्राष्ट्रीय मामले को लेकर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए। इसके आगे रविशंकर प्रसाद ने कहा ‘UPA और मोदी सरकार में क्या अंतर है ये मैं बता सकता हूँ।

और पढ़ें: राहुल गांधी ने भारत के लॉकडाउन की तुलना अन्य देशों से करते हुए सरकार को बताया असफल

UPA के राज में मनरेगा का पूरा पैसा मजदूरों को नहीं मिलता था जबकि आज सारा पैसा सीधा उनके खातों में जाता है। यूपीए सरकार में 21.4 फीसदी काम होता था, जबकि आज 67.29 फीसदी काम हो रहा है।’ रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा ‘आपके स्वर्गीय पति कहते थे मैं दिल्ली से 1 रुपया भेजता हूँ तो गांव में 15 पैसे पहुँचते हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार दिल्ली से 100 रूपये भेजती है और पूरे 100 रूपये गांव तक पहुंचते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here