गोरखपुर | गोरखपुर में स्थित 31365 छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों में से 14441 में उत्पादन का काम शुरू हो चुका है। शहर क्षेत्र में अब तक 3081 जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 11360 इकाइयों में उत्पादन शुरू कराया गया है। जिन इकाइयों में अभी तक काम नहीं शुरू हुआ है, वहां की समस्याओं का निरावारण कर काम शुरू कराने को लेकर मंथन जारी है।
मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने कहा कि जो इकाइयां शुरू नहीं हो सकी हैं, उन्हें भी शीघ्र शुरू कराया जाएगा। उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने अपील की कि सुरक्षा के लिहाज से सभी लोग मानकों का पालन जरूर करें। बैठक में जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, सीईओ गीडा संजीव रंजन, सीडीओ हर्षिता माथुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर के सीडीओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने के लिए गीडा की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है। अब तक जितने भी आवेदन आए, उन्हें अनुमति दी गई। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा), इंडस्ट्रियल इस्टेट, इंडस्ट्रियल एरिया की करीब 465 औद्योगिक इकाइयों के अलावा और भी छोटी-बड़ी इकाइयों को चालू कराने पर जोर दिया जा रहा है। इन इकाइयों में आटा चक्की, वेल्डिंग शॉप, दाल मिल, तेल मिल जैसी इकाइयां भी शामिल हैं।
Image Source: Jagran