राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदूवादी नेताओं पर हो सकता है हमला, आईबी ने जारी किया अलर्ट

आईबी ने ये एलर्ट जारी किया गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा और कई हिंदूवादी नेता अब आतंकियों के निशाने पर हैं। पंजाब में सभी अधिकारियों को रात में गश्त करने के आदेश दे दिए गए हैं।

0
212
चित्र साभार: ट्विटर @RSSOrg

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रही है, ऐसा कहा जा रहा है कि आतंकवादियों के निशाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं हैं। इसके अलावा आतंकवादी हिंदू नेताओं को भी अपना टारगेट बना सकते हैं। यह चौकसी आईबी ने पंजाब सरकार को जारी की है जिसके बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने तमाम अधिकारियों को गश्त बढ़ाने, रात्रिकालीन गश्त में एक तिहाई अधिकारियों को मैदान में उतरने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि 21 नवंबर को देर रात पठानकोट में सेना के कैंप के पास मोटरसाइकिल सवारों ने ग्रेनेड से हमला किया था। हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन इसके पीछे आईएसआई के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। 15 अगस्त के बाद से अब तक 25 बार से ज्यादा ड्रोन भारतीय सीमा में घुस चुके हैं। हथियार, हेरोइन और टिफिन बम भिजवाए जा रहे हैं। 11 टिफिन बम बरामद हो चुके हैं।

आपको बता दें कि आईएसआई पंजाब में लगातार हथियारों व गोला बारूद भेज रही है। हाल ही में अजनाला की घटना के तार भी आतंकियों से जुड़े पाए गए हैं। अजनाला के शर्मा फिलिंग स्टेशन पर ब्लास्ट की घटना के बाद पुलिस ने पास ही के गांव के चार युवकों को पकड़ा था, जिनमें से रूबल और विक्की दोनों कासिम औरव पाकिस्तान में बैठे इंटरनेशल सिख यूथ फेडरेशन के चीफ भाई लखबीर सिंह रोडे के संपर्क में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here