लॉकडाउन के चलते इस समय पूरा देश घर में कैद हो गया है। ऐसे में घर पर रहकर लोग सोशल मीडिया और फिल्मों के जरिए ही अपना टाइम काट रहे हैं। छोटे पर्दे पर आने वाले तमाम सीरियल्स भी रिपीट होने शुरू हो गए हैं, क्योंकि फिलहाल सभी सीरियल्स की शूटिंग रोक दी गई है और निर्माताओं के पास प्रसारित करने के लिए नए एपिसोड भी नहीं हैं। इन्हीं सब खबरों के बीच अच्छी खबर ये है कि कल से दूरदर्शन (National) पर रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण का पुनः प्रसारण शुरू हो रहा है।
जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi
@PIBIndia@DDNational— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। दूरदर्शन पर एक दिन में रामायण के दो एपिसोड टेलीकास्ट किए जाएंगे। पहला एपिसोड सुबह 9 से 10 आएगा तो वहीं दूसरा एपिसोड रात को 9 ले 10 प्रसारित किया जाएगा। इस सीरियल में कुल 78 एपिसोड्स होंगे। आपको बता दें कि आज से 33 साल पहले 1987 में पहली बार रामायण की कथा को छोटे पर्दे पर प्रसारित किया गया था।
80 के दशक में जिस समय रामायण टीवी पर टेलीकास्ट होती थी तो बाहर सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था। लोग अपने पड़ोसियों के घर ये सीरियल देखने जाया करते थे। सीरियल में राम और सीता के किरदार निभाने वाले अरूण गोविल और दीपिका चिखलिया की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी लोगों ने इनकी तस्वीर भी घरों में लगानी शुरू कर दी थी।
पूरे देश में लॉकडाउन के चलते पिछले कुछ दिनों से रामायण और महाभारत के पुनः प्रसारण की मांग जोर-शोर से उठ रही थी। उम्मीद है कि जल्द ही बीआर चोपड़ा द्वारा निर्देशित महाभारत की टाइमिंग की घोषणा भी कर दी जाएगी। ये टीवी सीरीयल देखकर ना केवल लोगों का मनोरंजन होगा बल्कि 70-80 के दशक के लोगों को अपने बचपन के दिन भी याद आ जाएंगे। आप भी अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर इन सीरियल्स का लुत्फ अवश्य उठाएं।