शराब की लंबी लाइनों में खड़ी महिलाओं को राम गोपाल वर्मा ने बनाया निशाना, सिंगर सोना मोहपात्रा ने इस तरह दिया करारा जवाब

0
940

40 दिन के लॉकडाउन के बाद सरकार ने देश के कई इलाकों में शराब की बिक्री को मंजूरी दे दी है। लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी नाराज़गी जाहिर की है। कुछ का कहना है कि इस फैसले से कोरोना महामारी का खतरा बढ़ सकता है, वहीं कुछ स्टार्स का यह भी मानना है कि शराब की बिक्री के बाद घरेलू हिंसा के मामले अधिक सामने आएंगे। इन्हीं सब प्रतिक्रियाओं के बीच फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी एक ट्वीट किया है।

4 मई से शराब की ब्रिक्री शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरे वायरल हो रही है, जिसमें लड़कियां भी शराब की लंबी-लंबी कतारों में खड़ी नज़र आ रही है। ऐसी लड़कियों को निशाना बनाते हुए फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “देखिए शराब की लंबी-लंबी लाइनों में कौन खड़ा है? ऐसी महिलाओं को शराब पीने वाले मर्दों का विरोध नहीं करना चाहिए।”

राम गोपाल के इस ट्वीट के बाद उनकी आलोचनाएं की जाने लगी। बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा ने उनके ट्वीट का करारा जवाब देते हुए लिखा, “प्रिय आरजीवी, आपको भी एक ऐसी लाइन में लग जाना चाहिए जहाँ आपको अच्छी शिक्षा मिल सके। आपका यह ट्वीट समाज में अनैतिकता को बढ़ावा देता है। महिलाओं को भी पुरूषों की तरह शराब खरीदने और पीने का हक है। हालांकि शराब के बाद किसी को भी हिंसक होने का अधिकार नहीं है।” सोना के इस ट्वीट के बाद रोम गोपाल ने सफाई देते हुए लिखा कि उनके ट्वीट का गलत मतलब निकालने की कोशिश की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here