राकेश टिकैत ने दी भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकी, बोले, “हाँ! धमकी दे रहा हूं बीजेपी नेता मंच पर आए तो बक्कल उतार दिए जाएंगे”

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच आज गाजीपुर बॉर्डर पर झड़प हुई है जिसमें बहुत 70 से 80 गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। इसी दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकी भी दे दी है।

0
564
चित्र साभार: ट्विटर

किसानों और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। लगभग 2 महीने से किसी भी प्रकार की कोई वार्ता किसान नेताओं और भारत सरकार के बीच में ही हुई है। किसान नेता भी अब खुले तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हराने का प्रयास कर रहे हैं और विपक्ष के नेताओं को चुनावी समर्थन देते फिर रहे हैं। आज सुबह यह खबर आई कि गाजीपुर बॉर्डर पर आज किसान नेताओं पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई जिसमें लगभग 70 से 80 गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सड़क पर मंच होने का मतलब ये नहीं है कि कोई भी मंच पर आ जाएगा। अगर आना ही है तो बीजेपी छोड़कर आ जाएं, जो कब्जा करने की कोशिश करेगा उनके बक्कल उधाड़ दिए जाएंगे।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हां, मैं धमकी दे रहा हूं। मंच पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा, पूरे प्रदेश में उन्हें कहीं आने नहीं दिया जाएगा। ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ है, उनकी (बीजेपी कार्यकर्ता) कोशिश थी कि वो मंच पर झंडा लगाएं और अपने नेता का स्वागत करें। राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी वाले इस आंदोलन पर कब्जा करना चाह रहे हैं, तीन दिनों से अलग-अलग इलाकों में वो आ रहे हैं। पुलिस भी इनका साथ दे रही है। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर ये रोज-रोज होगा तो उनका इलाज कर दिया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि वो इस बारे में मामला भी दर्ज करवाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here