कहो ना प्यार है, कृष और करण-अर्जुन जैसी कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दे चुके मशहूर निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन (Rakesh Roshan) आज 71 साल के हो गए हैं। राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरूआत बतौर अभिनेता 1970 में फिल्म ‘घर-घर की कहानी’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हुई। 1980 में उन्होंने अपनी प्रॉडक्शन कंपनी खोल ली और एक निर्माता-निर्देशक बनना तय किया।
अपने करियर में कई हिट फिल्में देने के बावजूद राकेश रोशन ने कभी अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया है। फिल्म इंडस्ट्री का हर बड़ा निर्देशक बिग-बी के साथ काम करना चाहता है, लेकिन राकेश रोशन ऐसा नहीं चाहते। अमिताभ को कास्ट ना करने की वजह राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी। राकेश ने बताया था कि उन्होंने अमिताभ के लिए ‘किंग अंकल’ नाम की एक फिल्म लिखी थी और बच्चन ने इस फिल्म के लिए हाँ भी कर दी थी।
लेकिन फिल्म की शुटिंग से ठीक पहले अमिताभ बच्चन ने निजी समस्याओं के चलते फिल्म करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद से राकेश और अमिताभ बच्चन ने किसी प्रोजेक्ट के बारे में बात नहीं की। हालांकि ऐसा नहीं है कि अमिताभ और राकेश के बीच किसी प्रकार की अनबन है और दोनों के बीच आज भी अच्छे संबंध माने जाते हैं। राकेश रोशन के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह फिलहाल अपने बेटे ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कृष 4 (Krrish 4) की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY