जयपुर । राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना सहित उनके समर्थको को करीब 12 घण्टे बाद जमानता पर छोड़ दीया गया, उनकी गिरफतारी के विरोध मै समर्थको ने सामोद थाने का घेराव किया, दूसरी ओर दौसा मै भी उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया ओर दौसा मै सोमनाथ चोराहे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका प्रदर्शनकारियों ने लालसोट–दौसा मार्ग पर टीटोली टोल प्लाज़ा पर जाम लगा दीया, सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी प्रदर्शन स्थल पहुँचे उसके बाद प्रदर्शनकारियों को समझा कर वहाँ से हटा दीया।
बता दें सांसद किरोड़ी लाल मीना ने शनिवार को रामगढ़ बांध बहाव क्षेत्र में बने रिसोर्ट को खाली कराने के लिये रिसोर्ट के बहार हँगामा किया था। मीना का आरोप था की रामगढ़ के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण कर के रिसोर्ट बनाया गया है, इसे हटाने के लिये आंदोलन व धरना दीया है, हाईकोर्ट ने भी अतिक्रम मानते हुये रिसोर्ट को खाली कराने के आदेश दिए हैं किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार कुछ विशेष लोगों को फायदा दे रही है इसी को लेकर रात 12 बजे उन्हें ओर उनके 18 समर्थकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया सुरक्षा कारणो से सीओ संदीप सारस्वत ओर उनकी, टीम किरोड़ी लाल मीणा को सामोद थाने के लिए रवाना हो गयी थी।
उसके बाद सुबह इन सभी के मेडिकल के लिए डाक्टरों की टीम आई सांसद किरोड़ी लाल सहित पाच लोगों का मेडिकल कराया गया मीणा को कोरोना वाइरस के खोफ को देखते हुये मास्क भी पहनाया गया बाकी ने मेडिकल कराने से इंकार कर दीया इसके बाद जयपुर ग्रामीण एसपी ज्ञानचंद यादव उपखंड अधिकारी और आवकाश कालीन मजिस्ट्रेट की मोजूदगी में सभी को जमानत पर रिहा कर दीया गया।